Monday, November 25, 2024
HomeNationalप्रमोद सावंत ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ,

प्रमोद सावंत ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ,

नई दिल्ली: गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनाव में अपने नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 20 सीटें जिताने वाले तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण की.

गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने राज्य की राजधानी पणजी के निकट डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित समारोह में सावंत (48) को शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता शामिल हुए.

किन-किन मंत्रियों ने ली शपथ?
प्रमोद सावंत के अलावा रवि नाईक, नीलेश कब्रल, विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, सुभाष शिरोडकर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. सावंत ने कोंकणी भाषा में शपथ ग्रहण की. यह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल है.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल।*
*मुख्यमंत्री ने श्री प्रमोद सावंत को दी बधाई।*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने श्री प्रमोद सावंत को बधाई देते हुए कहा कि  गोवा  मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के कुशल नेतृत्व में विकास के नये आयाम प्राप्त करेगा।
मुख्यमंत्री ने गोवा सरकार के नव नियुक्त मंत्रीमण्डल के सदस्यों को भी शुभकामनायें दी।Chief Minister Pushkar Singh Dhami Arrives Goa To Attend Oath Ceremony Of Pramod  Sawant - सावंत क़े शपथ ग्रहण में पहुंचे धामी: दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर  बधाई देकर बोले- विकास के नए

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments