Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandशपथ ग्रहण के चार दिन बाद मंत्रियों के महकमें बांटने के लिए...

शपथ ग्रहण के चार दिन बाद मंत्रियों के महकमें बांटने के लिए होमवर्क हुआ पूरा, किसी भी वक्त विभागों का होगा आवंटन

देहरादून, राज्य में भाजपा सरकार शपथ ग्रहण हो गया, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों को कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया। वहीं विभागों के बंटवारे पर सभी की नजरें भी लगी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के महकमें बांटने के लिए होमवर्क पूरा कर लिया गया है और हाईकमान की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा, लोक निर्माण, गृह विभाग, कार्मिक, सूराज एवं भ्रष्टाचार, एवं उन्मूलन, उद्योग, सूचना विभाग सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं।

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर भी सबकी नजर लगी है। सूत्रों के अनुसार कई मंत्री महत्वपूर्ण विभागों के लिए लॉबिंग करने में जुटे हैं। अब जबकि विभागों के बंटवारे का होमवर्क पूरा हो चुका है। अब सबकी नजरें हाईकमान के हरी झंडी मिलने पर लगी है। अब माना जा रहा है कि हाईकमान के हरी झंडी मिलने के बाद किसी भी वक्त मंत्रियों के विभागों का आवंटन हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments