देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधिवत पूजा अनुष्ठान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यों का शुभारंभ किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पिता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया| नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने पिता द्वारा दिए गए संस्कारों एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर उत्तराखंड राज्य के विकास में अपना अहम योगदान देंगी|
सदन में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष का विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ शुभारंभ किया| इस दौरान श्रीमती ऋतु खंडूडी ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की| विधिवत कार्यों के शुभारंभ के दौरान विधानसभा के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने नए स्पीकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च से आहूत होने वाले पंचम विधानसभा के प्रथम सत्र की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की|
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण उत्तराखंड की सभी महिलाओं के लिए है जहां सर्वोच्च सदन पर अध्यक्ष की जिम्मेदारी महिला को दी गई है| उत्तराखंड राज्य में महिला को दिया गया सम्मान पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा| सत्र के दौरान सदन में वह पक्ष एवं विपक्ष को साथ लेकर उत्तराखंड की जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश से जुड़े हुए विषय पर प्रमुखता से चर्चा के लिए सभी सदस्यो को समान मौका देगी|उन्होनें आशा व्यक्त कि सरकार और सभी दलों के सहयोग से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी की माताजी अरुणा खंडूडी, सौरभ थपलियाल, पृथ्वीधर काला, कंचन ठाकुर, चंद्रमोहन लखेडा, बबीता सहोत्रा, मिनी अठल, विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल, वंदना बिष्ट, वीरेंद्र रावत, राकेश डोभाल, पंडित राजेंद्र सेमवाल, धर्मेंद्र बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे|
स्वर्गाश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन, गीता भवन, परमार्थ घाट आदि क्षेत्रों में फिल्माये गुड बाय फिल्म के सीन
ऋषिकेश, महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन के ऋषिकेश स्थित गंगा तट पहुंचने की खबर से प्रशंसक गदगद हो गये और उनकी एक झलक देखने को आतुर रहे, बालीवुड अभिनेता अमिताभ फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिये शनिवार की सुबह स्वर्गाश्रम पहुंचे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।
इस दौरान गीता भवन घाट, परमार्थ घाट आदि क्षेत्रों में अमिताभ बच्चन पर सीन फिल्माए गए। फुर्सत के क्षणों में सफेद कुर्ता और पायजामा पहने अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठ आराम करते नजर आए।
शनिवार को बिग बी पर गंगा तट पर कुछ सीन फिल्माए गए। सदी के महानायक के यहां पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंच गए। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई। आपको बता दें कि
गंगा के तट पर वर्ष 1978 में फिल्म गंगा की सौगंध के सिलसिले में अमिताभ बच्चन, अमजद खान, प्राण, अभिनेत्री रेखा आदि यहां आए थे। इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन लक्ष्मण झूला पुल और आसपास क्षेत्र में फिल्माए गए थे।
फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन उसके बाद दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। हालांकि तीन जनवरी 2017 को वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ लक्ष्मण झूला के समीप मुंबई हाउस आए थे। जहां उनका निजी कार्यक्रम था।
बीते शुक्रवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकार सहित यूनिट के सदस्य नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा पहुंचे थे। शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे अमिताभ बच्चन के साथ टीम के सदस्य राम झूला पुल से होते हुए शूटिंग साइट तक पहुंचे। सुबह के वक्त यहां भीड़ नहीं होती है। जिस कारण फिल्म के महत्वपूर्ण सीन इस दौरान फिल्माए गये |
वहीं दिन चढ़ते ही अमिताभ बच्चन के आने की खबर आसपास क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां पहुंचने लगे। वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक पहले से यहां मौजूद थे। बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स लगाई गई।
विधानसभा का सत्र 29 मार्च से, अभी नहीं हो सका नेता प्रतिपक्ष का चुनाव
देहरादून, उत्तराखंड में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण के बाद अब 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है। कांग्रेस को सत्र से पहले विपक्ष का नेता चुनना है। लेकिन कांग्रेस अभी तक किसी नाम पर फैसला नहीं कर सकी है और राज्य में प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत गुट आमने सामने हैं। जहां एक ओर प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं। तो वहीं हरीश रावत का गुट इसका विरोध कर रहा है। धारचूला से विधायक हरीश धामी ने ऐलान तक कर दिया है कि नेता प्रतिपक्ष उनको बनाया जाए। क्योंकि वह लगातार 2007 से विधायक चुनते आ रहे हैं। और बैकडोर से हरीश रावत गुट भी उनके नाम को आगे बढ़ा रहे हैं।
हरीश रावत 2017 विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव हारने के बाद वह 2019 लोकसभा चुनाव भी हारे और 2022 विधानसभा में भी हार का सामना करना पड़ा। हरीश रावत के चुनाव हारने से प्रीतम गुट मजबूत हुआ है। क्योंकि प्रीतम सिंह भी चकराता विधानसभा से 2002 से लगातार विधानसभा पहुंचते आ रहे हैं। इसलिए प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष के मजबूत दावेदार हैं। अगर कोई बहुत बड़ा उलटफेर हुआ तो चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये यशपाल आर्य भी नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं।
बहरहाल हरीश रावत सोशल मीडिया में जिस तरीके से सक्रिय हैं और वो जिस तरीके से मीडिया में बयान दे रहे हैं ऐसे में वह क्या चुप बैठेंगे। यह देखने वाली बात होगी। 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 29 मार्च से पहले कांग्रेस हाईकमान नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा पाता है या नहीं।
Recent Comments