Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowखिलाड़ी की ऊर्जा का तारतम्य प्रदर्शन स्तर को बढाता है संतोष यादव

खिलाड़ी की ऊर्जा का तारतम्य प्रदर्शन स्तर को बढाता है संतोष यादव

हरिद्वार 23 मार्च (कुलभूषण) पंच तत्वों से बने शरीर का शुद्धिकरण होना खिलाडियों के लिए विशेष महत्व रखता है। खिलाडी की ऊर्जा का तारतम्य प्रदर्शन स्तर को बढाता है। सिंथेटिक का बढता चलन युवाओं की ऊर्जा मे बाधक बन रहा है। पदमश्री एवं विश्व की प्रथम महिला जिन्हे दो बार एवरेस्ट फतह करने का गौरव हासिल है ऐसी पर्वतारोहीडा संतोष यादव ने गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागए दयानंद स्टेडियम प्रांगण मे तीन दिवसीय ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट चैम्पियनशिप के शुभारम्भ अवसर पर यह विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में पहनावा एवं खान.पान का विशेष योगदान है। शरीर एवं मन की शान्ति खिलाडी की क्रिया शक्ति के लिए वरदान है।
विशिष्ट अतिथि एवं वन्डर ग्रुप ऑफ कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत भलोटिया ने कहा कि हार.जीत जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलू है। खिलाडी जीत को साथियों के साथ साझा करे तथा हार को नई ऊर्जा के साथ फिर लक्ष्य साधकर सफलता मिलती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वि0वि0 कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहॉ खिलाडी के जीवन मे वातावरण की अनूकुलता जरूरी है। गुरूकुल का वातावरण शैक्षिक एवं खेलों की दृष्टि से सर्वोपयुक्त है। विशिष्ट अतिथि प्रो0आर0केएस0 डागर ने कहा कि नई पीढी द्वारा स्थापित किये जा रहे मानक भविष्य की सफलता को दर्शाता है। उन्होने अपनी टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्ता जाहिर की।
आयोजन सचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलगीत तथा ए0आई0यू0 एवं वि0वि0 ध्वजारोहण के साथ आरम्भ हुआ। अतिथियों का स्वागत उदबोधन डीन प्रो0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा किया। कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रो0 आर0सी0दूबे प्रो0 मनुदेव बंधु प्रो0 दिनेश चन्द्र शास्त्री प्रो0 विनय विद्यालंकार प्रो0 वी0के0 सिंह प्रो0 श्यामलता जुयाल प्रो0 नमिता जोशी डॉ0 बिन्दु मलिक डॉ0 अजय मलिक डॉ0 गगन माटा डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ0 अनुज कुमार डॉ0 प्रणवीर सिंह डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान कनिक कौशल दुष्यंत राणा डॉ0 पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी एवं प्रतिभागी टीमों के कोच तथा मैनेजर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments