देहरादून, भाजपा हाई कमान ने उत्तराखंड में नेता विधायक दल के चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक बनाया। प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 47 सीट के साथ दो तिहाई बहुमत मिला है। अब मुख्यमंत्री को लेकर मंथन किया जा रहा है। क्योंकि पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए अमित शाह को पर्यवेक्षक बनाया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी यूपी का सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा भाजपा ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, मणिपुर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक और किरण रिजिजू को सह पर्यवेक्षक बनाकर भेजने का फैसला किया है। गोवा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक और एल मुर्गन को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
लायन्स क्लब ग्रीन वैली ने किया साहित्यकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ का सम्मान
देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था लायन्स क्लब ग्रीन वैली द्वारा स्थानीय एक होटल में होली पर्व मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेसीडेंट लायन रमन विन ने की, इस अवसर पर साहित्यकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया, श्री डोभाल को यह सम्मान उनकी विद्यावाचस्पति की उपाधि मिलने पर किया गया, साहित्यिकार ज्ञानेन्द्र कुमार और प्रेसीडेंट लाॕयन रमन विन ने राजेश डोभाल को शाॕल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
इस अवसर पर साहित्यिकार ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि राजेश डोभाल ‘राज’ ने अपने साहित्यिक जीवन में जो भी रचनायें प्रस्तुत की वह समसामाजिक जीवन की सार्थक पक्ष को दर्शाती है | इस अवसर पर पर्यावरणविद जगदीश बावला, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, लायन राजेश गोस्वामी, लायन विजय कुमार, लायन अदलखा, लायन आर के सेठ, लायन महेश शर्मा आदि उपस्थित थे |
Recent Comments