Monday, November 25, 2024
HomeNationalकांग्रेस कार्यसमिति की बैठक : चुनावी राज्यों में मिली हार पर चर्चा

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक : चुनावी राज्यों में मिली हार पर चर्चा

नई दिल्ली, हाल में ही पांच राज्यों में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक बुला ली है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में मेहनत के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनावी राज्यों में मिली हार पर चर्चा के साथ-साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी, अजय माकन, राहुल गांधी, हरीश रावत, जयराम रमेश, मलिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा जैसे नेता शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के नाराज गुट ने कांग्रेस में कई परिवर्तन की मांग रखी है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि कहीं ना कहीं जी-23 के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक का नाम सामने किया है। दूसरी ओर अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की है। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी अकेले व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे दमखम से मुकाबला कर कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में चुनावी हार का ‘पोस्टमॉर्टम’ होगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments