देहरादून। प्रदेश में अब विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेंगे। विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद आदर्श आचार संहिता भी निष्प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 08 जनवरी 2022 को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य में आदर्श आचार संहित प्रभावी हो गयी थी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार समस्त संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना परिणाम घोषित किये गये है। राज्य में अब क्योंकि निर्वाचन की प्रक्रिया खत्म हो गई है, इसलिए आदर्श आचार सहिता निष्प्रभावी हो गयी है। आयोग ने इस संबंध में शासन को सभी विभागों और कार्यालयों को जरूरी निर्देश देने को कहा है। बता दें कि पूर्व में शासन स्तर से कई नई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने के कारण करीब दो माह से विकास कार्य थमे हुए थे। यहां तक कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से चल रहे कार्य भी रुक गए थे। आचार संहिता हटने के साथ ही पिछले दो महीने से रुके पड़े विकास कार्यों को फिर से रफ्तार देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लंबे समय से लंबित विकास के कई नए प्रोजेक्ट भी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासनिक अमला अब फिर से लंबित परियोजनाओं की फाइलों को खंगालने में जुट गया है। चारधाम यात्रा की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं।
Recent Comments