हल्द्वानी, उत्तराखण्ड़ विधान सभा चुनाव की मतगणना चल रही है, कालाढूंगी से पहले राउंड की मतगणना के बाद कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत पिछड़े गए हैं। पहले चरण में कांग्रेसके महेश शर्मा उनसे 452 वोटों से आगे निकल गए हैं। महेश को 3762 वोट मिले हैं। जबकि बंशीधर भगत 3310 वोट मिले हैं। इस चरण में हल्द्वानी सीट से भाजपा के जोगेंद्र सिंह रौतला कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश से 1052 वोट से आगे निकल गए हैं।
नानकमत्ता से कांग्रेस आगे चल रहे हैं। सितारगंज से सौरभ बहुगुणा आगे चल रहे हैं। बाजपुर सीट से यशपाल आर्य आगे हैं। गदरपुर सीट से अरविंद पांडे आगे चल रहे हैं तो किच्छा सीट पर कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ चल रहे हैं। बहु चर्चित सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट वोट 2713 से आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 2659 वोट हासिल कर चुके है।
उत्तराखंड़ (विधान सभा) : शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत, सीएम धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत चल रहे पीछे
देहरादून, विधान सभा चुनाव के मतगणना में उत्तराखंड में शुरूआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल रहा है। 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना चल रही है। जिसमें शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत को मिलता दिख रहा है।
शुरूआती रूझानों की बात करें तो शुरूआत में बीजेपी-कांग्रेस दोनों 27-27 सीट पर थी। लेकिन धीरे-धीरे बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल रही है। ताजा आंकडों की बात करें तो 70 सीटों में 69 सीटों के रूझान आ चुके है। जिसमें 40 पर बीजेपी 28 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर अन्य आगे चल रहे है। लेकिन खटीमा से पुष्कर सिंह धामी और लालकुंआ से हरीश रावत पीछे चल रहे है।
उत्तराखंड में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी कहीं भी मुकाबले में नहीं दिख रही है।
Recent Comments