Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowस्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने किया रक्तजांच चिकित्सा शिविर का आयोजन, पद्मश्री डा....

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने किया रक्तजांच चिकित्सा शिविर का आयोजन, पद्मश्री डा. प्रीतम भरतवाण ने किया शुभारंभ

‘डा० मनोज कुमार व डा० स्वाति बिजल्वाण ने शिविर में आये व्यक्तियों एवं छात्रों की चिकित्सीय जांच की’

देहरादून, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर रोड़ में निःशुल्क चिकित्सा, रक्तदान, रक्त जांच, पी०एफ०टी० एवं हेल्थ कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डा० प्रीतम भरतवाण (लोकगायक) एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री हुकुम सिंह उनियाल एवं श्रीमती सुनीता लखेड़ा समन्वयक ‘समर्थ नारी समर्थ भारत’ द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर इस शिविर का विधिवत उद्धघाटन किया गया। शिविर में 150 छात्र छात्राओं व 100 से अधिक अन्य व्यक्तियों की निःशुल्क जांच एवं 70 लोगों द्वारा निःशुल्क रक्तदान भी किया गया। शिविर में वरिष्ठ डॉ० मनोज कुमार व डॉ० स्वाति बिजल्वाण शिविर में आये व्यक्तियों एवं छात्रों को विभिन्न रोगों की जांच की संस्था द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ तथा निःशुल्क रक्त जांच का लाभ भी दिया गया।
मुख्य अतिथि डॉ० प्रीतम भरतवाण जी ने कहा कि संस्था द्वारा किया गया यह कार्य समाज हित के लिए सर्वोपरि है तथा सीरम डायग्नोस्टिक का आभार व्यक्त कर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे पैथोलॉजी लैब संस्थाओं के सहयोग से चिकित्सा के क्षेत्र में इस प्रकार का कार्य करे तो हमारा उत्तराखंड भी चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम जल्द स्थापित कर सकता है।
विशिष्ट अतिथिप्रधानाचार्य हुकम सिंह उनियाल ने कहा कि यह मुहिम हमारे समाज के लिए हर्ष की बात है कि जिस प्रकार संस्था ने 10,000 हैल्थ कार्ड बनाने का जो लक्ष्य रखा है अति प्रसंसनीय है। श्रीमती सुनीता लखेड़ा जी समन्वयक ‘समर्थ नारी समर्थ भारत’ ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक अहम पहल है जिसका लाभ समाज के उस अंतिम व्यक्ति को मिलेगा जो आर्थिक रूप से असमर्थ है |
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मनीष नेगी , भगवान कार्की, करन नेगी, संदीप पठानी, संजीत ठाकुर, अनिल थापा, रिया शर्मा, राघव खोलिया, दीपक डिमरी, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

हैल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन जारी, निम्न मोबाईल नम्बरों पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन |
9719726969
9634345348

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments