Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandनिःशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया

निःशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया

हरिद्वार, 6 मार्च (कुलभूषण)। समाजसेवी विश्वास सक्सेना के संयोजन में नूतन ओजस हाॅस्पिटल के सहयोग से ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर कार्यालय में निःशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भेल के पूर्व सीएमओ डा.एसके गुप्ता, डा.विशाल गर्ग, डा.वीनस कुमार, डा.प्रकाश सिंह बृजवाल, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नूतन ओजस हाॅस्पिटल की डायरेक्टर नूतन अग्रवाल, डा.दीपक अग्रवाल, डा.रागनी अग्रवाल ने रिबन काटकर किया।

शिविर में बवासीर, भगन्दर, एवं पेट से संबंधित रोगों, सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार, सांस फूलना, अस्थमा, मधुमेह, रक्तचाप, थायरायड, दौरा एवं बच्चों को होने वाले रोगों की निःशुल्क जांच की गयी। जनरल फिजीशियिन एवं गुदा रोग विशेषज्ञ डा.एसके गुप्ता, सीनियर फिजीशियन डा.वीनस कुमार एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.प्रकाश सिंह बृजवाल ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। जांच एवं परामर्श के लिए मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क दी गयी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि खानपान व जीवन शैली में बदलाव, प्रदूषण एवं व्यायाम की कमी के चलते अनेक प्रकार के रोग लोगों को घेर रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी मामूली शिकायत होने पर भी तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच व परामर्श तथा उचित उपचार लें।

समय पर इलाज होने से रोगों को गंभीर होने से रोका जा सकता है तथा मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए समाजसेवी विश्वास सक्सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि महंगी चिकित्सा के इस दौर में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक किया जाना चाहिए। शिविर के संयोजक विश्वास सक्सेना ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए पौष्टिक आहार लें, नियमित रूप से व्यायाम करें तथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। शिविर में बाबर खान, डा.केडी शर्मा, शहाबुद्दीन अंसारी, एडवोकेट हितेश चैधरी, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, विशाल राठौर, शिवपाल रवि, पप्पू, प्रकाश, रोहतास, पारुल, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

 

प्रोत्साहन भत्ते के भुगतान को लेकर कर्मचारियो ने किया आंदोलन करने का आह्वानMay be an image of 8 people, people standing and text that says 'चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संख्य 290/ चि.2 2000/ 50. चि. अक्टूबर 2002) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तराखण्ड जनपद शाखा हरिद्वार आपका हार्दिक स्वागत है| कार्यालय क्षयरोग AB(प्रयोग'

हरिद्वार 6 मार्च (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड की एक बैठक टी वी चिकित्सालय प्रांगण में कर्मचारियों की मांगों को लेकर संम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने की तथा संचालन जिला मंत्री राकेश भँवर और राजेंद्र तेश्वर प्रा कार्य समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उप महामंत्री जे पी चाहर उपस्थित रहे। ।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा उपमहामंत्री संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जे पी चाहर एवं प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि जिन कर्मचारियों द्वारा कोविड में जी जान से कार्य किया गया उनको प्रोहत्साहन भत्ता नही दिए जाने से कर्मी निराश हैं साथ ही कर्मचारियों को महाकुंम्भ मेला भत्ता भी कर्मचारियों को नही मिला है 10 मार्च के बाद आंदोलन कियाएजायेगा जरूरत पड़ी तो कर्मचारियों को मिला कोविड सम्मान पत्र भी वापस लौटाया जायेगा एकर्मचारियों की पदोन्नति की फाइल शासन में अटकी हुई है कर्मचारियों को पोष्टिक आहार भत्ता एजोखिम भत्ताए एक माह का मानदेयए जो कर्मचारी पदोन्नति नही किये जा सकते हैं उनको अंतिम ग्रैड पे4200 दिया जाना चाहिए जो कि नही मिल पा रहा है।
जिला मंत्री राकेश भँवरए ऑडिटर शीशपाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वरऔर गुरुकुल के उपाध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंसन बहाली की जानी चाहिए कर्मचारियों को एकजुट होकर कर्मचारियों के हितों में कार्य करना होगा तभी कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी संगठन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी कर्मचारियों को अनुशासन में रहना चाहिए आपसी फूट का फायदा दूसरे उठा सकते हैं
बैठक में सुरेश चंद शीशपाल मनोज कुमार सुभाष कुमार राजकुमार मूलचंद चौधरी ताजबर नेगी अरुण कुमार पप्पू सैनी संदीप शर्मा सूरजबली सतीश दिनेश नोटियाल मुकेश कुमार नितिन सचिन विजयएवाहन चालक संघ से के एम जोसेफ दीपक मुन्नी पूनम संतोष कुमारी रजनी सुदेश इत्यादि उपस्थित रहे।

निस्वार्थ भाव से काम करने वाला व्यक्ति समाज को संगठित करने में कामयाब होता है वेदांलकारMay be an image of 12 people and people standing

हरिद्वार 6 मार्च (कुलभूषण) अहम का भाव किसी भी समाज के पतन का मुख्य कारण है। निस्वार्थ भाव से काम करने वाला व्यक्ति समाज को संगठित एवं सक्रिय बनाने मे कामयाब हो सकता है। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव एवं वैदिक विद्वान प्रो0 भारत भूषण वेदालंकार ने यह उदगार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के एक कार्यक्रम मे बतौर अध्यक्ष यह बात कही। प्रो0 भारत ने कहॉ कि समानता का अधिकार अहम को दूर करके परस्पर सहयोग की भावना को बढाता है। व्यक्ति को अपने अहम को छोडकर संगठन की शक्ति को बढाने मे अपना योगदान देना चाहिये। जिससे प्रगति के नये रास्ते बनते है। राजपूत धर्मशाला परिसर के पृथ्वीराज चौहान सभागार मे आयोजित संगठन.शक्ति कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि एवं अखिल राजपूत महासभाए फरीदाबाद के संस्थापक अध्यक्ष एस0के0सिंह का स्वागत किया गया। समाज मे राजपूत.चौहानों की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहॉ कि अनेक समाज मे अनेक जाति धर्मो को मानने वाले लोगों ने तरक्की की है। राजपूत.चौहान जैसे मजबूत संगठन ने देश के संगठानात्मक ढांचे तथा इतिहास मे बेजोड जिम्मेदारी निभाई है। परन्तु आज स्थिति बिल्कुल अलग है। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने कहॉ कि आज सभी को सचेत होने की जरूरत है। अन्यथा वर्तमान स्थिति के लिए आने वाली पीढियॉ हमे कभी माफ नही करेगी। प्रदेश महासचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि समाज की विघटनकारी परिस्थिति तथा अलगाववाद को दूर करने के लिए संगठन स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।
शिक्षाविद्व योगेन्द्रपाल सिंह राठौर एवं लोकेन्द्र पाल सिंह ने पुरातन सम्पदाओं के संरक्षण एवं उनके इतिहास को संजोने की जरूरत पर बल दिया। उन्होने कहॉ कि इतिहास प्रत्येक काल मे जागृति का सशक्त माध्यम रहा है। जिसको जानना एवं उसका संरक्षण करना जरूरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा महेन्द्र सिंह नेगी डॉ0 बिजेन्द्र सिंह सुशील पुंडीर अजय चौहान मदनपाल सिंह पुण्डीर स्वामी प्रेमविक्रम सिंह दिनेश सिंह रविकिशोर चौहान राजीव चौहान पंकज कुमार राजेश चौहान सुधीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय चौहान द्वारा किया गया।

 

एनसीसी कैडस की बी प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पन्नMay be an image of 2 people, people standing and outdoors

हरिद्वार 6 मार्च (कुलभूषण )31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के कुल 538 एन सी सी कैडिटो ने बी प्रमाण पत्र की परीक्षा दी । परीक्षा समिति के प्रजाइडिन्ग आफिसर 84 यूके बटालियन एनसीसी रूड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह तथा 84 बटा0 के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल भारत छेत्री के निर्देशनध् संचालन में परीक्षा संपन्न कराई गई । 5 मार्च को विभिन्न विषयों प्रयोगात्मक परीक्षा जैसे हथियारों का संचालनए खोलना. जोड़नाएमैप रीडिंग अर्थात नक्शे को पढ़ना मार्च पास्ट के नियमों आदि की परीक्षा हुई। दूसरे दिन बी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा संपन्न हुई। विद्यालय की परीक्षा की पूर्ण व्यवस्था कालेज के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा की गई। प्रधानाचार्य द्वारा सर्वप्रथम समिति के मुख्य अधिकारियों का स्वागत किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में मुख्य रूप से मेजर एके शर्मा मेजर विनीता कुर्ल मेजर सरिता परिहार कैप्टन सुशील रावत लेफ्टिनेंट बृजमोहन कृत्वान ले0 राजू उनियाल थर्ड आफिसर हेमंत पैन्यूली सुबेदार मेजर डीपी थापा सुबेदार राम बहादुर गुरुंग कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार भट्ट तथा प्रधान सहायक शशिकांत धीमान द्वारा विशेष सहयोग किया गया। इसके अलावा बटालियन का समस्त पी0 आई0 स्टाफ व अन्य कर्मचारी गण परीक्षा में उपस्थित रहे। 31 वीं वाहिनी एन सी सी हरिद्वार
के कुल 538 एसडी व एस डब्ल्यू कैडेटों ने बी प्रमाण पत्र की परीक्षा में प्रतिभाग किया। अंत में परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल को बधाई दी तथा विद्यालय परिसर व अन्य सुविधाएं देने पर प्रबंधन का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments