देहरादून, राजधानी देहरादून में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां कल एक मासूम छात्रा की दुर्घटना में मौत हो गयी थी तो वहीं आज सड़क किनारे एक ट्रक से स्कोर्पिया टकरा गयी जिससे उसमें सवार युवती की मौत हो गयी, जबकि ट्रक का टायर बदल रहा चालक भी मारा गया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है
घटना आज सुबह लगभग चार बजे घटित हुई। डोईवाला थाना क्षेत्र लालतप्पड़ के पास एक ट्रक सडक के किनारे खड़ा था। देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालकवारी चौक के पास स्तिथ काली मंदिर के समीप प्रातः 4 बजे खराब खड़े ट्रक में स्कार्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कार्पियो में सवार टिहरी निवासी 21 वर्षीय युवती खुशी और ट्रक ड्राइवर जसपुर निवासी मोहम्मद यासीन की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि स्कार्पियो में सवार अन्य दो लड़के और एक लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया है। इसमें चकराता निवासी दूसरी लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि स्कोर्पिया चालक नशे में स्थिति में था और उनके वाहन में भी बीयर की बोतलें मिली हैं। वाहन काफी तेज गति में था जिससे स्कोर्पिया बूुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। स्कोर्पियो में फंसे घायलों को भी जेसीबी की मदद से निकालना पड़ा। दुर्घटना वाले क्षेत्र में भी काफी अंधेरा था लेकिन ट्रक चालक ने बावजद इसके इंडीकेटर नहीं जला रखे थे, जिस कारण स्कोर्पिया ट्रक से जा भिडी। उसी दौरान ट्रक का चालक पहिया बदल रहा था जो टक्कर से मारा गया। स्कार्पियो में सवार एक युवक हरियाणा एवं दूसरा बिजनौर का बताया जा रहा है |
Recent Comments