कीव, यूक्रेन पर रूसी सैनिकों का हमला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से सत्ता को अपने हाथों में लेने का आह्वान किया। रूस एक तरफ यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना से सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए कह रहा है। बता दें कि रूसी सैनिक राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे हैं। इसके कई साक्ष्य सामने आए हैं।
यूक्रेन में अफरातफरी का माहौल है, वहां के लोग डरे हुए हैं और धीरे-धीरे खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा में जरूरत आने वाली चीजों की कमी भी होने लगी है। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से देश के नेतृत्व को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन की सत्ता को आतंकवादी, नशीले पदार्थों और नव-नाजियों का एक गिरोह के रूप में वर्णित भी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य कीव में राष्ट्रपति के मुख्यालय से लगभग 800 मीटर दूर धमाकों की आवाज सुनी गई है। कीव में द्निप्रो नदी के पूर्वी हिस्से में स्थित बहुमंजिला इमारत भी गोलाबारी के चलते क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि कीव में यूक्रेनी सैनिक बख्तरबंद वाहनों में चौकसी कर रहे हैं।
1000 रूसी सैनिक मारे गए
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि हमारी सेना ने अब तक रूस के तकरीबन 1000 सैनिकों को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जानकारी दी थी कि अब तक 10 सैनिक समेत 137 लोग मारे गए हैं।
#UPDATE Russian President Vladimir Putin on Friday called on the Ukrainian army to overthrow the country's leadership whom he described in a televised address as "terrorists" and "a gang of drug addicts and neo-Nazis" pic.twitter.com/eFTPYcoO5n
— AFP News Agency (@AFP) February 25, 2022
Recent Comments