हरिद्वार, (कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार ने 21 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जो जनपद के पीएच सी/सीएचसी सीएमओ कार्यालय के थे उनकी बहुप्रतीक्षित एसीपी पर मुख्य कोषाधिकारी द्वारा सहमति दिये जाने पर मुख्य कोषाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का आभार व्यक्त किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सर से मिलकर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों और सफाई कर्मियों, उपनल, संविदा कर्मियों के लिए प्रोहत्साहन भत्ते के लिए अनुरोध किया उनके द्वारा दोबारा कर्मियों की लिस्ट भेजने का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भँवर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का आभार व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी में कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्य को देखते हुए प्रोहत्साहन भत्ता दिलाने को कहा डॉ. खगेंद्र सर द्वारा आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों की नामों की सूची दोबारा भेजी जाएगी |
आभार व्यक्त करने वालों में दिनेश लखेडा, राकेश भँवर, महेश कुमार,राजेन्द्र तेश्वर, कमल, कामेंद्र सिंह,पप्पू सैनी,मोहर सिंह, राजेन्द्र, यशपाल सिंह, अरुण, सिद्धार्थ, इत्यादि उपस्थित थे।
यातायात जन जागरूकता अभियान की शुरुआत
हरिद्वार (कुलभूषण ) सुचारू यातायात व्यवस्था में प्रवर्तन व संचालन के साथ.साथ जन जागरूकता की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसी के परिपेक्ष में डीआईजी एसएसपी हरिद्वार व यातायात निदेशक के मार्गदर्शन मे तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में स्टॉप लाइन के महत्व के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत आज दिनांक 23 फरवरी को पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में यातायात पुलिस के द्वारा सामाजिक कल्याण विकास समिति की के सहयोग से स्टॉप लाइन का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया तथा बैनर व प्लेकार्ड आदि के माध्यम से प्रचार.प्रसार कर जनता को जागरूक किया गया। यह अभियान 23 फरवरी से दिनांक 28 फरवरी तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिवस स्टॉप लाइन का पालन करने वाले 200 वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा व स्टॉप लाइन का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नशे के बढते प्रकोप को लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजन
हरिद्वार 22 फरवरी (कुलभूषण) हरिद्वार में शराब तथा स्मैक के बढ़ते प्रकोप को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति मुख्यालय हरिद्वार के पदाधिकारियों ने एक वर्चुअल बैठक कीद्य बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन ने कीद्य उन्होने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में शराब का नशा बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर स्मैक की तरह का नशा भी बहुत ही तेजी के साथ राज्य के किशोर व युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा हैद्य उन्होने हरिद्वार प्रशासन से आग्रह किया की हरिद्वार क्षेत्र में बढ़ते स्मैक को रोका जायद्य उन्होने कहा कि अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना हैए तो हमे नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होने बच्चों के माता.पिता तथा स्कूल के प्राध्यापको से अनुरोध किया कि वे भी बच्चों पर नजर रखेद्य
इस अवसर पर डॉ पवन सिंह ने कहा कि स्मैक जैसे नशे की लत की चपेट में हर तरह की आर्थिक व पारिवारिक पृष्ठभूमि के युवा आ रहे हैंण् इसके लिए अशिक्षित व शिक्षित होना कोई मायने नहीं रखता हैद्य नशा हर रूप में सेहत के लिए नुकसानदेह है। यह सभी भलीभांति जानते हैंए लेकिन फिर भी युवा वर्ग से लेकर तमाम इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं। हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होते जा रहे हैं कि अब युवा वर्ग शराब की बजाय सूखे नशे यानी स्मैक के चंगुल में फंस रहा है। इस नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका कॅरियर तो बर्बाद हो रहा हैए सेहत भी गंवा बैठ रहे हैं।
इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग ने कहा कि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले व स्कूल दृ कॉलेज के बच्चे इसी वजह से अपने नशे की पूर्ति के लिए छोटी दृ मोटी चोरियॉए चैन स्केचिंगए दुपहिया चोरी जैसे अपराध करने लगते हैंद्य आए दिन इस तरह की घटनाएँ सामने आने लगी हैंद्य इस तरह के अपराध में किशोरों व युवाओं के सम्मलित होने के पीछे नशे की लत एक बहुत बड़ा कारक बन रहा हैद्य एक बार जब नशे की पूर्ति के लिए किशोर व युवा अपराध के दलदल में धँसते हैं तो वे आगे जाकर उम्र बढ़ने के साथ ही बड़े बड़े अपराधों को भी अंजाम देने लगते हैंद्य
राजीव राय ने कहा कि देश में खुशहाली लाने के लिए नशे पर प्रतिबन्ध लगाना आवश्यक है। सामाजिक और युवा पीढ़ी में जागरूकता अत्यंत अनिवार्य है तभी देश प्रगतिशील होगा। देश और देशवाशियों के हित के लिए नशे को जड़ से उखाड़ना होगा तभी देश का भविष्य उज्जवल होगा।
वेबिनार में लायन एस आर गुप्ता आर0के0 गर्ग जे0के0 शर्मा सुरेश चन्द्र कमला जोशी डा0 पंकज कौशिक हेमंत सिंह नेगी रेखा नेगी नीलम रावत अनिल कंसल अरविन्द मंगल अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बम बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हो रहे गंगा घाट
हरिद्वार 22 फरवरी (कुलभूषण )कोरोना के चलते लगे दो वर्ष के प्रतिबंध के बाद इस वर्ष फाल्गुनी कावड़ यात्रा शुरू होने से धर्मनगरी की रौनक लौटने लगी है। फाल्गुनी मास में लगने वाले कांवड़ मेले के कारण तीर्थनगरी मे धर्म और अध्यात्म का रंग गाढ़ा हो चला है। सिंदूरी आभा बिखेर रही धर्मनगरी मे चारो ओर बम बम भोले के जयकारे गुंजायमान है। धर्मनगरी पर फाल्गुनी कांवड़ का रंग चढ़ना शुरू हो गया है। भगवान शिव शंकर की उपासना को समर्पित फाल्गुनी कांवड़ यात्रा के चलते धर्मनगरी मे हर की पौड़ी पर कावड़िये जल भरते नजर आ रहे है।जिसके चलते गंगाद्वार की हदय स्थली हरकी पौड़ी मे भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है। धर्मनगरी में जगह जगह कावड़िये की भीड़ होने लगी है। फाल्गुनी मॉस में पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्त्व है। दो वर्ष बाद धर्मनगरी का नजारा एकदम जुदा है। महाशिवरात्री पर कांवड़िये अपने अपने नगरो व कस्बो के शिवालयो मे जलाभिषेक करेगे। पंडित अजय घनसेला कहना है कि भगवान शिव को जल चढ़ाना सदैव ही व्यक्ति के लिए पुण्यकारी व लाभकारी होता है मनोकामना पूर्णता देता ही देता है फागुनी कावड़ के समय जिस समय गंगा जल लेकर शिवभक्त कावडिए हरिद्वार से अपने इष्ट देव के मंदिर में जाकर गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते है। तो व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।वही दूसरी ओर कांवड़ मेला के परवान चढ़ने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर रौनक बढ़ने लगी है। वही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे है।
विज्ञान हमें दशा और दिशा प्रदान करता है मेवाड़ी
हरिद्वार 22 फरवरी (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय में चल रहे विज्ञान सर्वत्र पूज्यते आयोजन के दूसरे दिन समविश्वविद्यालय में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त विख्यात विज्ञान लेखक देवेन्द्र मेवाड़ी ने छात्रों के साथ विज्ञान विषयक संवाद कार्यक्रम में अपने अनूठी कथा शैली के व्याख्यान से विज्ञान के जटिल और अबूझ रहस्यों को समझाया।
कार्यक्रम की व्याख्यान शृंखला में आज देश के जाने माने विज्ञान लेखक एवं संचारक देवेन्द्र मेवाड़ी का व्याख्यान आयोजित किया गयाद्य देवेन्द्र मेवाड़ी ने अपने अपनी किस्सागोई की दिलचस्प शैली से भारत में विज्ञान की यात्रा को प्रस्तुत कियाद्य उन्होंने कथा प्रसंगों के माध्यम आर्यभट्ट वराहमिहिर ब्रह्मगुप्त आदि के खगोल वास्तु से सम्बन्धित खोजों को सरलतम भाषा में कहानी के माध्यम समझाया।
विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम में देवेन्द्र मेवाड़ी ने भारत की गौरवशाली विज्ञानी परम्परा को से छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि विज्ञान को जटिल समझ भयातुर होने की आवश्यकता नहीं बल्कि विज्ञान को साहित्य के साथ जोड़कर सरल कर समझा जा सकता हैद्य उन्होंने कहा कि विज्ञान हमें दशा और दिशा प्रदान करता है और विज्ञान शिक्षा को अधिक रोचक बनाए जाने की आवश्यकता है।
इस विशेष व्याख्यान में शहर के प्रमुख विद्यालयों के छात्र.छात्राएं उपस्थित रहेंद्य संवाद सत्र की अध्यक्षता प्रोण् सोमदेव शतान्शु ने की था कार्यक्रम का संचालन डॉण् हिमांशु पंडित एवं डॉण् विनोद नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया
इस मौके पर संवाद शृंखला में आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज एदिल्ली के डॉण् राजीव कुमार ने अपने व्याख्यान में कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में विज्ञान की एक अत्यंत समृद्ध परम्परा रही हैद्य भारतीय मनीषा वैज्ञानिक चेतना से ओतप्रोत रही हैद्यडॉण् राजीव ने कहा कि हमें भारतीय ज्ञान परम्परा को मुख्य धारा का हिस्सा बनाना होगा क्योंकि भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल में विज्ञान और ज्ञान का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है।
कार्यक्रम में अपराह्न सत्र आकर्षण क्विज शो और फिल्म शो रहा विज्ञान की यात्रा को समझने के लिए फिल्म शो भी छात्रों की रूचि का केंद्र रहाद्य अपराह्न विज्ञानभारती के सचिव विवेकानन्द पाई ने ऑनलाइन माध्यम से भारतीय ज्ञान परम्परा पर एक विशेष व्याख्यान दिया जिसमें होने भारतीय वैज्ञानिकों के अविष्कारों एक योगदान की विस्तृत चर्चा ।
सेहत जीवन का अनमोल खजाना सुनील कुमार
हरिद्वार 22 फरवरी कुलभूषण सेहत जीवन का अनमोल खजाना है। अच्छी सेहत का फॉमूला रोज किये गये कठिन परिश्रम पर निर्भर करता है। स्वस्थ दिनचर्या ही जीवन की अनेक जटिलताओं को दूर करने मे मददगार है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम परिसर मे कौशल निपुणता की प्रयोगात्मक गतिविधियों के शुभारम्भ अवसर यह बात कही। एम0पी0एड0 छात्रों को सम्बोधित करते हुये डॉ0 सुनील कुमार ने कहॉ कि युवा बने रहने का मूलमंत्र शारीरिक शिक्षा है। जिससे जीवन अनुशासित एवं ऊर्जा से भरा रहता है। पी0एम0 मोदी का राष्ट्रव्यापी अभियान फिट इण्डिया मोमेंट के अन्तर्गत फिटनेस की डोजए आधा घंटा रोज स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के अन्तर्गत छात्रों को स्वास्थ के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रभारीए शारीरिक शिक्षा डॉ0 अजय मलिक ने कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार का परिसर पहुचने पर स्वागत किया तथा छात्रों की गतिविधियों के सम्बंध मे जानकारी प्रदान की। एसोशियेट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए शपथ सदैव प्रेरक का काम करती है। छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी फिटनेस की शपथ ली।
इस अवसर पर डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ अनुज कुमार डॉ0 प्रणवीर सिंह कनिक कौशल सुनील कुमार दुष्यंत राणा संतोष रॉय अश्वनी कुमार शोधछात्र प्रदीप कुमार दीपक प्रकाश अरूण नागर यशवन्त सिंह अंकुर सिकन्दर रावत आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments