Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowयूकेडी प्रत्याशी डिमरी पर कुछ बाईक सवारों ने किया हमला, अस्पताल में...

यूकेडी प्रत्याशी डिमरी पर कुछ बाईक सवारों ने किया हमला, अस्पताल में हुये भर्ती

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में विधान सभा चुनाव के लिये सोमवार 14 फरवरी को सुबह मतदान शुरू होगा, इसी बीच जनपद रूद्रप्रयाग में यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जवाड़ी बाईपास के निकट जानलेवा हमला करने की खबर आयी है। बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवारों ने उन पर हमला किया। इस हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें काफी चोट भी आई है। मोहित डिमरी को एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

 

देश की सुरक्षा के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया है जो अब मोदी सरकार में मुमकिन नहीं हो पाएगा : अमित शाह

देहरादून, उत्तराखंड़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश पर गलत निगाहें रखने वालों के खिलाफ एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। देश की सुरक्षा के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया है जो अब मोदी सरकार में मुमकिन नहीं हो पाएगा। कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के आखिरी दिन देहरादून जिले की सहसपुर विधानसभा सीट पर पहुंचे शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान शायद यह बात भूल गया था कि केंद्र में अब सोनिया और मनमोहन की सरकार नहीं है। इसीलिए पुलवामा और पुरी जैसी आंतकी घटना को अंजाम दिया।
लेकिन केंद्र मोदी सरकार ने अपने बहादुर जवानों के बलिदान का बदला लेने की कोई कमी कसर नहीं छोड़ी और सर्जिकल व एयर स्ट्राइक से करारा जवाब दिया। शाह ने साफ किया कि देश की भूमि में किसी भी सूरत पर आंतकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा और आंतकवादियों पर लगाम लगाने के लिए कोई कमी कसर भी नहीं छोड़ी जाएगी।
कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के लिए सिर्फ और सिर्फ एक पर्यटन स्थल है जबकि भाजपा के लिए उत्तराखंड देवभूमि है। यही वजह है कि 2013 के आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्यों में जोर देकर उसे पूरा किया गया और अब बदरीनाथ धाम का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए मोदी सरकार ने चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य शुरू किया था, जो लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को मेट्रो रेल दिखाने के लिए अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मेट्रो रेल परियोजना देहरादन में भी शुरू होने वाली है। गरीबों के लिए एलपीजी सिलेंडर से लेकर हर नल-जल का कार्य भी किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments