ऋषिकेश, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की देन है, इसलिए उत्तराखंड के विकास की सोच और दृष्टि भी भाजपा ही रखती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद उत्तराखंड को संवारने का काम भी भाजपा ने ही किया है |
देहरादून मार्ग स्थित होटल में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने प्रेस वार्ता कर राज्य के प्रति भाजपा के विजन को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी उत्तराखंड की हितेषी नहीं रही है। उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के पक्ष में भी कांग्रेस नहीं रही। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड निर्माण के कार्य में रोड़ा अटकाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जो राज्य आंदोलनकारियों की हत्या का दोषी रहा है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के लिए बड़ी संख्या में मातृशक्ति और नौजवानों ने त्याग किया है, उनके सपनों का राज्य बनाने के लिए भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में आल वेदर रोड तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग जैसी रेल परियोजना को साकार रूप देकर राज्य के विकास का मजबूत आधारभूत ढांचा खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में अब रोपवे योजनाओं को बढ़ावा देने का भी विजन दिया है, जिसे सरकार बनने के बाद मूर्त रूप दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रखते हैं, यही वजह है कि वह अब तक पांच बार केदारनाथ आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के नागरिकों को सीडीएस, डीजीएमओ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बिठाकर उत्तराखंड के प्रति अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने विकास कार्यों के बूते चुनाव मैदान में है, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, रविंद्र राणा, जयंत शर्मा आदि मौजूद रहे।
Recent Comments