(चन्दन सिंह बिष्ट)
भीमताल/ओखलकांडा,
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद लगातार राजनीतिक दलों में उथल-पुथल का दौर जारी है, ऐसे में भीमताल विधानसभा क्षेत्र से 2017 विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ चुके तारा दत्त पांडे अपने दर्जनों पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल आर्य ने तारा दत्त पांडे और उनके साथ आए पंचायत प्रतिनिधियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान भीमताल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दान सिंह भंडारी, नैनीताल विधानसभा के उम्मीदवार संजीव आर्य समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। यशपाल आर्य ने इस दौरान कहा कि सबका विश्वास धीरे-धीरे भाजपा, बसपा अन्य राजनीतिक दलों से उठा है और सब कांग्रेस की ओर आ रहे हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होने जा रहा है, कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है, क्योंकि इन पांच सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबों, पिछड़ों, वंचितों के साथ धोखा देने का काम किया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और ओखलकांडा ब्लॉक अध्यक्ष मदन सिंह ने नौलिय ,सुरेंद्र फर्त्याल ,प्रधान तल्ला कांडा ललित कांडपाल दिनेश गोस्वामी खीम सिंह लमगड़िया, के.डी रूवाली ,प्रमोद कोटलिया आदि लोग मौजूद थे।
कांग्रेस ने भीमताल से दान सिंह भंडारी और सुमित हृदयेश को हल्द्वानी सीट से बनाया अपना उम्मीदवार
(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी, आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की सूची को लेकर पूरे उत्तराखंड में लोगों को इंतजार था। पहली सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं।वीआईपी सीट हल्द्वानी से सुमित हृदयेश भीमताल विधानसभा से दान सिंह भंडारी को कांग्रेस ने अपना चेहरा बनाया है। इससे पहले हल्द्वानी विधानसभा सीट पर स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश ने लगातार दो बार चुनाव जीता और अब तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगाने की जिम्मेदारी सुमित को दी गई है। वही भीमताल से दान सिंह भंडारी दूसरी बार विधायक बनने को बेकरार है राज्य गठन के बाद साल 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हल्द्वानी सीट पर कब्जा जमाया था और इंदिरा हृदयेश विधायक बनी थी। साल 2007 में हल्द्वानी विधानसभा सीट भाजपा के पक्ष में गई और बंशीधर भगत विधायक बने। साल 2012 और 2017 में कांग्रेस से हल्द्वानी का किला अपने नाम किया और बता दिया कि यह विधानसभा सीट उनका गढ़ है।
Recent Comments