पौड़ी, भाजपा ने पहली 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी, पौड़ी के यमकेश्वर विधान सभा से बीजेपी से दावेदारो की लंबी फेरहिस्त थी, लेकिन बीजेपी हाईकमान ने चौंकाते हुए रेनू बिष्ट को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने एक भावुक अपील सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि टिकिट तय करना भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का काम है, मैं हमेशा से कहती आई हूं कि जो मेरी पार्टी तय करेगी मुझे वो निर्णय हमेशा स्वीकार होगा |
लेकिन आज जब एक राष्ट्रीय स्तर के नेता द्वारा मुझे कहा गया कि रायशुमारी से लेकर बूथ स्तर और प्रदेश स्तर के किसी भी सर्वे में आपका नाम कहीं नही था, तो मैं बेहद आहत हुई |
अगर वास्तव में ये सच है तो मुझे लगता है मुझे राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए |
क्योंकि यदि मैं आपके प्रति जिम्मेदार नही हूं,जनहित के कार्यों में सफल नही हूं और अपने कर्तव्य का पालन ठीक से नही कर पा रही हूं तो इसका मतलब मेरी मेहनत में कमी है !
लेकिन ईश्वर जानता है मैंने बतौर जनप्रतिनिधि हो या बतौर सामाजिक कार्यकर्ता सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नही,यमकेश्वर विधानसभा में ही नही बल्कि प्रदेश के किसी भी कोने से मेरे पास आने वाले हर व्यक्ति की अपनी क्षमता नुसार निस्वार्थ भाव से मदद की |
मुझे कष्ट है कि मैं यमकेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता, भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारी गणों के दिलों में अपने लिए जगह नही पाई,
मैं अपनी इस नाकामयाबी के लिए यमकेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता और भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारी गणों से माफी चाहती हूं, हालांकि मैं जीवन भर उन सब लोगों की ऋणी रहूंगी जिन्होंने मुझे ऐतिहासिक वोट से पी जी कॉलेज ऋषिकेश में छात्र नेता चुना और उमरोली यमकेश्वर से जिला पंचायत सदस्य चुना है, और उन सबसे वायदा भी कर रही हूं कि जीवन भर आप सबके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने को प्रतिबद्ध रहूंगी | -(आरती गौड़)
Recent Comments