हरिद्वार 20 जनवरी (कुलभूषण) केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पांचवी बार हरिद्वार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने से भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों व्यापारी नेताओं व भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने पीपलेश्वर महादेव मंदिर ललिता देवी मंदिर व गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में पूजा अर्चना कर व मत्था टेक कर मदन कौशिक को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की कामना करते हुए मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को प्रत्याशी घोषित किये जाने से कार्यकत्र्ताओं में अपार उत्साह का संचार हो गया है। हरिद्वार विधानसभा से जहां पांचवीं बार मदन कौशिक रिकार्ड मतों से विजय प्राप्त करेंगे वहीं उनके नेतृत्व में भाजपा 60 पार के लक्ष्य को भी हासिल करेगी।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश व केन्द्र सरकार ने हरिद्वार की तस्वीर बदलने का काम किया है। राजकीय महाविद्यालय, उत्तरी हरिद्वार में हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज, हाईवे व रिंग रोड की सौगात देकर मदन कौशिक ने हरिद्वारवासियों का दिल जीतने का काम किया है।
शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व पार्षद कमल बृजवासी ने कहा कि कोरोना महामारी के भीषण काल में मदन कौशिक ने विधायक नहीं अपितु परिवार के सदस्य के रूप में हरिद्वारवासियों की देखभाल व सहयोग किया।
जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि हाईवे के निर्माण से हरिद्वार में पर्यटकों की आमद बढ़ी हैं, रिंग रोड व मेडिकल काॅलेज का कार्य प्रारम्भ हो गया है जिसके चलते भविष्य में हरिद्वार के व्यापार व रोजगार को सार्थक दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा पार्षदों व कार्यकत्र्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए हाई कमान का आभार जताया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रदीप कालरा कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व्यापारी नेता भोला शर्मा विकास कुमार विक्की दीपक शर्मा गौरव भारद्वाज अमन शर्मा सूरज शर्मा दीपक पंत सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
कोविड-19 से बचाव हेतु प्रशिक्षण के लिये स्थापित ईवीएम मशीनों का गहराई से अवलोकन किया- विनय शंकर पाण्डेय
हरिद्वार ( कुलभूषण),। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ बीएचईएल कन्वेंशन हाल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल, आईआईटी रूड़की(जवाहर हाउस) में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों(प्रथम) को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल एवं बीएचईएल कन्वेंशन सेण्टर में दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि निर्वाचन में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का दायित्व काफीे महत्वपूर्ण होता है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि मतदान समय से प्रारम्भ हो तथा समय पर समाप्त हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी विषयों को अच्छी तरह आत्मसात करने के साथ ही ईवीएम मशीनों के डेमो को भी आप अच्छी तरह देख लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ईवीएम आदि की ट्रेनिंग अवश्य ले लें, जिससे कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जितनी अच्छी तरह आप ट्रेनिंग ले लेंगे, आपको कार्य करने में उतनी ही आसानी होगी।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये कहा कि आप लोग फ्रण्ट लाइन वाॅरियर की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लगी हैं, तो वे उसी अनुसार वैक्सीन लगा लें तथा जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग गयी है, वे प्रीकाॅशन डोज लगा लें, जिसके लिये निर्वाचन सम्बन्धी जहां-जहां ट्रेनिंग दी जा रही है, उस स्थल पर पूरी व्यवस्था की गयी है। इसके पश्चात जिलाधिकारी बीएचईएल कन्वेंशन हाल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण के लिये स्थापित ईवीएम मशीनों का गहराई से अवलोकन किया।
पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण श्री विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार, श्री राजेश चैहान, जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समिति, हरिद्वार तथा श्री नरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी(मा0) ने बीएचईएल कनेंशन हाॅल में, श्रीमती दीप्ति भट्ट, आचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार, श्री महावीर सिंह ध्यानी, मास्टर ट्रेनर, सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, सहायक परियोजना निदेशक, जिला मिशन प्रबन्धक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल में एवं श्री शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा0शिक्षा) एवं सुश्री रोमा सैनी, ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, रूड़की ने आईआईटी रूड़की(जवाहर हाउस) में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्य प्रणाली, ईवीएम की जांच, कण्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वीवीपैट, माॅक पोल की जानकारी, मतदान मशीन व मतदान सामग्री प्राप्त करना, टेण्डर वोट, मतदान से एक दिन पूर्व की तैयारी, मतदान केन्द्र में कौन से व्यक्ति प्रवेश के लिये अधिकृत हैं, मतदाताओं के प्रवेश व निकास की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना, पर्दानशीं महिलाओं के पहचान की व्यवस्था, किन-किन वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों का उपयोग मतदाता कर सकता है, कोविड के बचाब हेतु गाइड लाइन की जानकारी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
डा चर्चित बालियान का मिली फैलोशिप
हरिद्वार 20 जनवरी (कुलभूषण) गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में डॉ चर्चित बालियान को चयन पोस्ट डॉक्टलर फैलोशिप में चयन हुआ है। यह फैलोशिप इण्डियन कॉउिन्सलिंग सोशल सांइस रिसर्च न्यू दिल्ली द्वारा प्रदत्त है। डॉ चर्चित बालियान ने बताया कि देश से इस फैलोशिप के पांच हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। उनमें से गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ चर्चित बालियान पोस्ट डॉक्टलर फैलोशिप वैश्विक शान्ति के आलोक में योग की उपादेयताए उपनिषदों विशेष सन्दर्भ विषय पर कार्य करेंगे। उन्होने बताया यह पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप मुख्यतः उन अध्येताओं को प्रदान की जाती है जिन्होंने सक्षमता से शोध कार्य के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया होए पी.एच०डी० की उपाधि प्राप्त की हो अथवा इतिहास अथवा उससे संबद्ध विषय में उच्च श्रेणी का शोधकार्य किया हो। अध्येतावृत्ति प्राप्त करने वाला अध्येता किसी ख्यातिप्राप्त शोध संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से संबद्ध होना चाहिए।
डॉ चर्चित बालियान को कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री कुलसचिव डॉ सुनील कुमार प्रो ईश्वर भारद्वाज प्रो सुरेन्द्र कुमार डॉ ऊधम सिंह डॉ पंकज कौशिक प्रमोद कुमार हेमन्त सिंह नेगी आदि ने बधाई दी।
वेडिंग जोन स्थापना दिवस मनाया
हरिद्वार 20 जनवरी (कुलभूषण) रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स फुटपाथ के लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोण् जुड़े लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतीकात्मक रूप से रोड़ी बेलवाला पिंक वेंडिंग जोन प्रांगण में ;स्ट्रीट वेंडर्स डेद्ध रेडी पटरी दिवस मनाया। 20 जनवरी 2004 को भारत सरकार द्वारा भारतवर्ष के रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों को संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय फेरी नीति की घोषणा की गई थी तभी से नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया ;नासवीद्ध के आव्हान पर सभी लघु व्यापारी संगठन 20 जनवरी को ही रेड़ी पटरी दिवस ;स्ट्रीट वेंडर्स डेद्ध मनाते चले आ रहे हैं। लघु व्यापार एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा 05 लघु व्यापारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए संगठन की और से पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लघु व्यापारियों को संगठित कर उन को जागरूक करना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा जिला प्रशासनए नगर निगम प्रशासन के निर्देशन में संयुक्त रुप से 02 वेंडिंग जोन बनाए जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और सभी प्रस्तावित वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते यह भी कहा रोड़ी बेलवाला में पिंक वेंडिंग जोन स्थापित हुआ है उससे तमाम महिला स्ट्रीट वेंडर्स में आत्मविश्वास और उत्साह का माहौल है।
स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के मौके पर सम्मानित हुए लघु व्यापारियों में वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता मोहनलाल बालकिशन कश्यप महेंद्र सैनी श्याम कुमार सचिन राजपूत आदि शामिल रहे संचालन प्रवक्ता राजेंद्र पाल ने किया।
Recent Comments