देहरादून, जैसे जैसे विधान सभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव में टिकट को लेकर दोनों बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की बैचनी बढ़ती जा रही है, अभी मंथन पर लगी भाजपा और कांग्रेस में टिकट को लेकर जबरदस्त उठापोह की स्थिति बनी है, आप और यूकेडी के साथ अन्य दल जहां अपने अपने प्रत्याशियों की सूची लगभग जारी कर चुके हैं, इधर उत्तराखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज जल्द अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड से भेजे गए नामों के पैनल पर मंथन हुआ है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाग लिया। प्रदेश भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने भी बैठक में शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के मुताबिक, पार्टी के कोर ग्रुप और चुनाव समिति में विचार-विमर्श के बाद प्रदेश से केंद्रीय संगठन को सभी 70 विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार करके भेजे जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, 15 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में करीब 50 नामों पर पार्टी की सहमति बन चुकी है। शेष 20 विधानसभा सीटों पर भेजे गए पैनल में तीन से अधिक नाम भी बताए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहले ही चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके हैं | केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए पैनल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में एक बैठक हो भी चुकी है। इस बैठक में पैनल में भेजे गए नामों के कद और उनके जिताऊ होने की संभावना पर गंभीरता से विचार किया गया।
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर नामों के पैनल भेज देने के बाद भाजपा में करीब 16 वर्तमान विधायकों का टिकट काटे जाने की चर्चा भी जोरों पर है। कई विधायक पिछले कुछ दिनों से पार्टी नेताओं के चक्कर काटते नजर आ रहे थे। इधर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा से हटाए जाने के बाद कुछ विधानसभा सीटों पर समीकरण बदले हैं। मिसाल के तौर पर हरक के जाने से कोटद्वार सीट के अलावा उन सीटों पर भी पार्टी को नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ सकती है, जिन पर हरक सिंह की नजर है। हरक सिंह लैंसडौन, डोईवाला और केदारनाथ पर दावा ठोकते आ रहे थे। भाजपा को अब इन तीनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने में नई रणनीति के तहत प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
विश्वस्त सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार सीट पर भाजपा सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत का टिकट लगभग तय माना जा रहा है , नरेंद्रनगर ओमगोपाल रावत, डोईवाला प्रेमचंद्र अग्रवाल, ऋषिकेश सुबोध उनियाल, घनसाली विधानसभा में दर्शनलाल आर्य ,टिहरी में लाखी राम जोशी, प्रतापनगर में राजेश्वर पैन्यूली, पौड़ी से घनानंद, रायपुर उमेश शर्मा, विनोद चमोली, धर्मपुर, कैंट से जोगेन्द्र सिंह पुंडीर, गंगोत्री मनवीर चौहान, कर्णप्रयाग सतीश लखेडा, थराली भोपाल राम टम्टा, गंगोत्री शांति रावत के नाम टिकट की दौड़ में आगे चल रहे हैं |
आपके एक वोट से चार धाम आल वेदर रोड समेत पहाड़ों में सड़कों का जाल बिछाया गया : डा. निशंक
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी द्धारा आयोजित वर्चुअल सभाओं के क्रम में आज पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया | देहरादून स्थित पार्टी स्टुडियो से किए अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है मोदी जी जैसे लोकप्रिय और दूरदर्शी नेता के रूप में हमे कार्य करने का मौका मिला है अन्यथा एक पीएम कांग्रेस सरकार में थे जिनके नाम आते ही निराशा हताशा छा जाती थी | प्रदेश में संचालित केंद्र और प्रदेश सरकार के लाखों करोड़ के कार्य हैं जिन्हें हमे सिर्फ जनता तक पहुंचाना है और जन आशीर्वाद से रिकॉर्ड जीत तय है |
इस वर्चुअल रैली के माध्यम से उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक महीने प्राणप्रण से जुट जाने का आग्रह किया ताकि 2025 में रजत जयंती से पहले ही उत्तराखंड का दशक बनाने के सपने को पूरा किया जा सके | उन्होंने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा आपके पुरुषार्थ से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, उस पर 2014 से देश में मोदी जी के नेतृत्व में बह रही विकास की गंगा का उदाहरण हमारे सामने है | आज जनता को बरगलाने का काम करने वाली विपक्ष और मुख्यता कांग्रेस पार्टी तो सपने में भी इस दौरान सूबे में हुए जबरदस्त विकास कार्यों की कल्पना भी नहीं कर सकती है | मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों,मुस्लिम आदि समाज के सभी वर्गों के विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया है |
कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ के विकास कार्य संपादित हो रहे हैं, आपके एक वोट से आयुष्मान योजना से सभी प्रदेशवासियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है, आपके एक वोट से अटल आवास योजना से निराश्रित लोगों के सर पर छत की व्यवस्थता की जा रही है, एक वोट से चार धाम आल वेदर रोड समेत पहाड़ों में सड़कों का जाल बिछाया गया है, आपके एक वोट से पहाड़ में ट्रेन चलाने का सपना साकार हुआ है | एक वोट से राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, सीमा पार करके सर्जिकल स्ट्राइक करने, धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून पास कराने अनेकों अनेक राष्ट्र की दशा दिशा बदलने वाले कार्य हुए हैं |
इसी तरह आपके एक वोट से प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से आएगी और प्रधानमंत्री मोदी जी द्धारा दिये 2025 में उत्तराखंड का दशक बनाने के लक्ष्य को अवशय पूरा करेगी | इस वर्चुअल सभा में हरिद्वार ग्रामीण के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, वर्चुअल जनसभा संयोजक पुष्कर काला, शेखर वर्मा, अजीत नेगी आदि अनेक पार्टी प्रभारी उपस्थित थे |
Recent Comments