हरिद्वार, उत्तराखंड़ में विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने 47 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। हरिद्वार की कई सीटों पर पहले से प्रभारी बनाए जा चुके नेताओं को भी उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया गया है। जबकि हरिद्वार शहर और रुड़की शहर सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया है। खास बात यह है कि इन 47 प्रत्याशियों की सूची में दलित और मुस्लिम के अलावा ब्राह्मण व ठाकुरों को भी टिकट दिया गया है। ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व भी रखा गया है।
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा दलित व मुस्लिम जनसंख्या वाले हरिद्वार जिले में बसपा का अच्छा खासा जनाधार माना जाता है। राज्य गठन के बाद हुए पहले चुनाव में बसपा के साथ विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि इस चुनाव के बाद बसपा विधायकों की संख्या घटकर शून्य पर पहुंच गई। लेकिन इस बार बसपा फिर से जोर आजमाइश में लगी हुई है। मंगलवार को बसपा ने आखिरकार प्रदेश की 47 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। इनमें ज्वालापुर सुरक्षित सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह खुद चुनाव लड़ रहे हैं। पिरान कलियर सीट से सुरेंद्र सैनी, खानपुर सीट से सुरेंद्र पनियाला, लक्सर से मोहम्मद शहजाद, हरिद्वार ग्रामीण से दर्शन लाल शर्मा, भगवानपुर से सुबोध राकेश, झबरेड़ा से आदित्य बृजवाल, मंगलौर से सरवत करीम अंसारी को टिकट दिया गया है। इस सूची में बसपा द्वारा सभी जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया है।
Recent Comments