Sunday, May 11, 2025
HomeStatesUttarakhandचुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के तीसरे दिन 60 कार्मिक रहे नदारद, अब तक...

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के तीसरे दिन 60 कार्मिक रहे नदारद, अब तक 195 कार्मिकों की अनुपस्थिति हुई दर्ज

देहरादून, राज्य में विधान सभा की चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों के प्रशिक्षण के तीसरे दिन 60 कार्मिक नदारद मिले। प्रशिक्षण में अब तक 195 कार्मिकों की अनुपस्थिति दर्ज की जा चुकी है। सभी अनुपस्थित कार्मिकों को नोडल अधिकारी कार्मिक केके मिश्रा ने नोटिस जारी किया है।
नोडल अधिकारी कार्मिक/अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण को 1200 कार्मिकों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें से पहले दिन 71 व दूसरे दिन 64 कार्मिक नदारद पाए गए। मंगलवार को अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में से 10 ने फोन कर जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। लिहाजा, ऐसे कार्मिकों से सरकारी लैब की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट मांगी गई है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जो कार्मिक प्रशिक्षण के अंतिम दिन 21 जनवरी तक अनुपस्थित रहेंगे, उनका ब्योरा तलब गया जाएगा। क्योंकि कुछ कार्मिक एक दिन की अनुपस्थिति के बाद अगले दिन उपस्थित हो जा रहे हैं। यदि अनुपस्थिति का कारण वाजिब नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही चुनाव ड्यूटी कटवाने की अर्जी लगाने वाले कार्मिकों का भी परीक्षण किया जा रहा है। अभी तक किसी भी कार्मिक की अर्जी मंजूर नहीं की गई है। वास्तविक आधार पर भी अर्जी को मंजूरी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments