संस, अजीतमल (औरैया) : गुरुग्राम के टैक्सी चालक की बेरहमी से हत्या कर शव खेत किनारे फेंकने वाले आरोपित मामा-भांजे को पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर भीखम नगर गांव के समीप सरसों के खेत में 23 दिसंबर, 2021 को टैक्सी चालक का शव मिला था। उसके हाथ-पैर बंधे थे। गले में पेंचकस घुसा था।
घटनास्थल से चंद कदम दूर कार खड़ी मिली थी। उस पर खून के धब्बे कई जगह थे। मृतक की पहचान मुकेश पुत्र धर्मपाल बावरिया निवासी जखोपुर, सोहना, जिला गुरुग्राम, हरियाणा के रूप में हुई थी। मूलरूप से वह बडराम, थाना कैंप, जिला पलवल, हरियाणा का निवासी था। इसी मामले में रविवार सुबह कानपुर-इटावा हाईवे पर प्रतापपुरा ओवरब्रिज के पास पुलिस ने हत्यारोपितों को घेरा तो उन्होंने फायर झोंक दिए। दोनों के पैर में गोली लगने से वे गिर पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उनके बयान लिए।
आरोपितों ने अपने नाम केशव सिंह, निवासी मुड़ैना रूपशाह, कोतवाली अजीतमल औरैया व वीर सिंह निवासी मसूदपुर, थाना अछल्दा बताया। केशव ने बताया कि वीर सिंह उसका मामा है। दोनों ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से टैक्सी बुक की थी। लूट के इरादे से अनंतराम टोल प्लाजा के आगे घटना को अंजाम दिया। आरोपितों, केशव और वीर सिंह ने बताया कि टैक्सी चालक ने मुकेश से नकदी और एटीएम कार्ड लूटा था। एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछने पर उसने इन्कार किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया। शव बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर भीखम नगर गांव के पास पचदेवरा के पास फेंका था। वारदात से पहले कार में लगे जीपीएस सिस्टम को खराब कर दिया गया था। स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) व पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड, जीपीएस डिवाइस, दो तमंचे व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपितों ने कानपुर के लिए टैक्सी बुक थी। इसके बाद 23 दिसंबर की रात वारदात की। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।(साभार-जागरण)
Recent Comments