देशभर में एक बार फिर से कोरोना महामारी की लहर वापस आ गई है। बीते 24 घंटों में विभिन्न राज्यों से संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले तेजी से बढ़त जा रहे हैं।
इस प्रकोप का असर आम जन जीवन पर तेजी से पड़ रहा है और इससे देश भर के स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं हैं। संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए देश के कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। आइए जानते हैं उन राज्यों के बारे में जिन्होंने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है…
उत्तर प्रदेश में 10वीं तक के स्कूलों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 10वीं तक की कक्षाओं को 31 दिसंबर, 2021 से 16 जनवरी, 2022 तक बंद रखने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन राज्य में संक्रमण के 3 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
बिहार में स्कूल 21 तक बंद
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 21 जनवरी, 2022 तक के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले राजधानी पटना में भी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था। अब सभी स्कूल 21 जनवरी के बाद कोरोना संक्रमण के हालात देखते हुए खोले जाएंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी और परीक्षा भी समय पर होंगी।
पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद
पंजाब सरकार ने भी कोरोना के मामलों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। फिलहाल यह बंदी कब तक रहेगी, इसके लिए कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है।
छत्तीसगढ़ में भी असर
छत्तीसगढ़ की सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य के उन क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है, जहां कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से अधिक है।
पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की घोषणा
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को सोमवार, 03 जनवरी, 2022 से बंद करने का फैसला किया है। इन्हें वापस खोलने का फैसला संक्रमण के हालात पर निर्भर करेगा।
हरियाणा में स्कूल और कॉलेज 12 जनवरी तक बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में सभी स्कूल और कॉलेजों को 12 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला किया है। आगे भी संस्थानों का शुरू होना कोरोना के हालात पर ही निर्भर होगा। सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटी, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान (चाहे सरकारी हो या निजी), आंगनवाड़ी केंद्र आदि बंद रहेंगे।
झारखंड में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
झारखंड सरकार ने भी राज्य में सभी स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है। इस बीच कोई भी ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी। ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
तमिलनाडु में कक्षा 1 से 8 तक की ऑफलाइन कक्षाएं बंद
कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 10 जनवरी 2022 तक पहली से 8वीं तक की कक्षाओं को ऑफलाइन न आयोजित करने का फैसला किया है। सरकार ने 31 दिसंबर 2021 को ही इस बात की घोषणा कर दी थी।
ओडिशा में पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद
ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण के मामलों मे आई तेजी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षण संस्थानों को 10 जनवरी से बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने 12वीं कक्षा तक के लिए ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी है। कुछ दिनों पहले ही सरकार ने पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को न शुरू करने का निर्णय लिया था। यह कक्षाएं सोमवार 3 जनवरी, 2022 से शुरू होनी थी।
गोवा में स्कूल-कॉलेज 26 जनवरी तक बंद
गोवा में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को 26 जनवरी 2022 तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया है।
तेलंगाना में 16 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 8 जनवरी से 16 जनवरी तक छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है।
कर्नाटक में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने भी प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है।
दिल्ली में येलो अलर्ट के कारण स्कूल बंद
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं। इस समय दिल्ली में यलो अलर्ट के कारण सभी स्कूलो को अगले आदेश तक बंद रखा गया है। कोरोना के मामलों को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्कूल और अधिक समय तक बंद रखे जा सकते हैं।
महाराष्ट्र में भी स्कूल बंद
कोरोना महामारी के कारण देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूल-कॉलेजों के बंद होने का सिलसिला जारी है। अब इन राज्यों की सूची में नया नाम महाराष्ट्र का भी जुड़ गया है। राज्य में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाओं को 15 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह नियम राज्य, डीम्ड, निजी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ तकनीकी संस्थान और इनसे संबद्ध कॉलेजों पर भी प्रभावी होंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा।
जयपुर में 9 जनवरी तक सभी स्कूल बंद
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई पाबंदियों का एलान कर दिया गया है। इसके मुताबिक, जयपुर में सभी सरकारी और निजी स्कूल तीन जनवरी से बंद रहेंगे। सभी स्कूल-कॉलेज मौजूदा आदेश के मुताबिक नौ जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके अन्य जिलों के कलेक्टर शिक्षा विभाग के चर्चा और हालात के मुताबिक इस पर फैसला ले सकते हैं।
असम में भी स्कूल बंद
असम सरकार ने भी तेज होते संक्रमण के मामलों को देखते हुए कामरूप मेट्रोपोलिटन शहर में कक्षा आठवीं और अन्य सभी जिलों में कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों को 8 जनवरी, 2022 से लेकर 30 जनवरी, 2022 तक बंद कर दिया गया है। कोई भी ऑफलाइन कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।
चंडीगढ़ में भी शिक्षण संस्थान बंद
केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों तो तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
Recent Comments