देहरादून, अब कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी, जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर धीरे धीरे पांव पसारने में लगा है। इससे निपटने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, वहीं उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत छात्र हित को देखते हुए अब कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित की जाएंगी।
बताते चलें कि इसी सप्ताह देहरादून के एक स्कूल में एक साथ 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यहीं नहीं प्रदेश सरकार को कोरोना से नियंत्रण के लिए रात्रि कफ्यू लगाना पड़ा है।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच कक्षा एक से पांचवीं तक के छोटे बच्चों के लिए पूर्व की भांति निर्धारित समयावधि में कक्षाएं संचालित किए जाने से अपने आप में बड़ा सवाल है।
Recent Comments