Monday, November 25, 2024
HomeStatesDelhiखाद्य तेलों में बड़ी गिरावट, दालें और चीनी भी नरम

खाद्य तेलों में बड़ी गिरावट, दालें और चीनी भी नरम

नयी दिल्ली । वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत एवं स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में भारी गिरावट दर्ज की गयी। इसके साथ ही दाल दलहन में भी नरमी का रूख बना रहा। आवक बढऩे और सर्दी में मांग सुस्त होने से चीनी भी सस्ती हो गयी हालांकि गुड़, चावल और गेहूँ में स्थिरता रही। तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 82 रिंगिट उतरकर 5173 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 3.64 सेंट गिरकर सप्ताहांत पर 57.09 सेंट प्रति पाउंड रह गया।
बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी रहा। सप्ताहांत पर सोया रिफाइंड 146 रुपये प्रति च्ंिटल, सूरजमुखी तेल 366 रुपये प्रति च्ंिटल, पॉम ऑयल 146 रुपये प्रति च्ंिटल, मूंगफली तेल 440 रुपये प्रति च्ंिटल और सरसों तेल 586 रुपये प्रति च्ंिटल उतर गया। इस दौरान वनस्पति में कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताहांत पर सरसों तेल 18827 रुपये प्रति च्ंिटल, मूंगफली तेल 16849 रुपये प्रति च्ंिटल, सूरजमुखी तेल 15385 रुपये प्रति च्ंिटल, सोया रिफाइंड 14066 रुपये प्रति च्ंिटल, पाम ऑयल 12454 रुपये प्रति च्ंिटल और वनस्पति तेल 14066 रुपये प्रति च्ंिटल पर रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments