Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowआंदोलनरत कर्मचारियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

आंदोलनरत कर्मचारियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

हरिद्वार 22 दिसम्बर (कुलभूषण) प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारी दसवे दिन भी प्रभागीय कार्यालय परिसर में धरना स्थल पर धरने पर रहे। जहाॅ समस्त कर्मचारियों द्वारा धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बद्सलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये। उसके उपरान्त पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरने पर बैठे कर्मचारियों के द्वारा बुद्धि-षुद्धि यज्ञ किया गया। यज्ञ में हरिद्वार वन प्रभाग, समस्त कार्यालय कर्मचारियो के साथ पर्वतीय शिक्षा संगठन उत्तराखण्ड देहरादून उत्तराखण्ड फेडरेषन आॅफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेषन एवं सेवानिवृत्त कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
धरने पर बैठे अधिकारी कर्मचारियो के द्वारा चलाये जा रहे असहयोग आन्दोलन में आगे की रणनिति पर चर्चा की गयी। धरने स्थल पर जिला हरिद्वार की मिनिस्टीयल फैडरेषन से भी अध्यक्ष रेषम सिंह, व महामंत्री धमेन्द्र अपने लगभग 30 कर्मचारी साथियों के साथ धरने स्थल पर पहुॅचे तथा आन्दोलन में देेने का आष्वासन दिया।
धरने में धर्मेन्द्र सिंह रेषम सिंह मोहन लाल संजीव मिश्रा उपकार कुमार पदम सिंह राजेष सिंह पदम सिंह, श्री नरेष कुमार एस एन षर्मा एस0एन0षर्मा, राजवीर सिंह हरीष भटट् रणबीर सिंह रावत, दिनेष लखेडा पुष्पाजोशी मयूरी गौतम किरन रावत बबीता निषा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

अखिल भारतीय स्वामी श्रृद्वानंद हाकी टूर्नामेंट का आयोजन 23 से

हरिद्वार 22 दिसम्बर (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के संस्थापक एवं निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद महाराज के बलिदान पर्व से प्रारम्भ होने वाले हॉकी के इस विशाल आयोजन की इस बार 89 वी वर्षगांठ है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने बताया कि 23 दिसम्बर को ध्वजारोहण तथा यज्ञ के साथ बलिदान दिवस कार्यक्रम दयानंद स्टेडियम प्रांगण मे प्रारम्भ होगा। जहां से शोभा यात्रा सिंहद्वार स्थित स्वामी श्रद्धानंद चौक से होते हुय पुनः दयानंद स्टेडियम परिसर मे श्रद्वांजलि सभा से साथ सम्पन्न होगी। ऋषि लंगर के उपरान्त हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ हॉकी मैदान पर अपराहन 200 बजें से आरम्भ होगा। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री करेगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद एवं विशिष्ट अतिथि विधायक आदेश चौहान टूर्नामेट का शुभारम्भ करेगे।
हॉकी टूर्नामेंट ने देश को ऐसे प्रतिभावान खिलाडी दिये है जिन्होने न केवल हॉकी को खेला बल्कि हॉकी को जिया है। आयोजन समिति के संरक्षक एवं कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने बताया कि गुरूकुल का इतिहास हॉकी की एक वृहद श्रृंखला का नेतृत्व कराता चला आ रहा है। इस श्रंखला मे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्दए अजीतपाल सिंहए प्रीतिपाल सिंहए के0डी0 सिंह बाबूए बलबीर सिंह सीनियर जैसे नायकों के जीवन मे इस मैदान की अमिट छाप रही है। वर्तमान मे अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय हॉकी टीम के खिलाडी एवं टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय टीम का हिस्सा रहे सुमित एवं सुरेन्द्र भी इस मैदान पर हॉकी खेल चुके है। आयोजन अध्यक्ष प्रो0 प्रभात कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट से जुडी सभी तैयारियों के लिए समिति के सदस्य दिन रात मेहनत करके इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ठंड में भी कडी मेहनत कर रहे है। आयोजन सचिव डॉ0 अजय मलिक ने बताया कि इस टूर्नामेंट मे 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिनमें शाहबाद मार्कण्डा ई एम ई जालंधर डी एल डब्लू वाराणसी स्पोटर्स कॉलेज लखनऊ आर्टलरी सेन्टर नासिक सेन्ट्रल रेलवे हॉकी चण्डीगढ गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वारए उत्तराखंड इलेवन वेस्ट.सेन्ट्रल रेलवे स्पोटर्स कॉलेज इटावा नार्थ.ईस्टर्न रेलवे वाराणसी डिविजन प्रमुख है।

रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण हेतु दिया अमूल्य योगदान:  डॉ बत्रा

हरिद्वार 22 दिसम्बर(कुलभूषण) राष्ट्रीय गणित दिवस पर महाविद्यालय एस एम जे एन पी जी डिग्री कालेज में गणित शिक्षिका डा पदमावती तनेजा के संचालन एक सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष में पूरे देश में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। उन्होंने गणित को अचेतन तरीके से पढ़ा और प्रारम्भ में ही अपना शोध विकसित करना प्रारम्भ कर दिया। डा बत्रा ने बताया कि रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण संख्या सिद्धान्त अनंत सीरीज और निरन्तर भिन्न अंशों के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की जयन्ती पर राष्ट्रीय गणित दिवस की खुशी मनाने में हम इस महान विद्वानों को सदैव याद रखेंगे और भारत की गणितीय संस्कृति को बनाये रखने में भी सक्षम होंगे।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅण् संजय कुमार माहेश्वरी ने राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते हुए हुए कहा कि भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विद्वानों को जन्म दियाए ऐसे महान विद्वानों में से एक श्रीनिवास रामानुजन हैं जिन्होंने गणितीय विश्लेषण के लिए अपना आश्चर्यजनक योगदान दिया।
गणित विभाग की शिक्षिक डा पदमावती तनेजा ने देश की आश्चर्यजनक विद्या वैदिक गणित से अवगत कराते हुए गणित की जटिल गणनाओं को कम समय में करने की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत डा सरस्वती पाठक डा जगदीश चन्द्र आर्य मोहन चन्द्र पाण्डेय डा पूर्णिमा सुन्दरियाल विनीत सक्सेना डा विजय शर्मा नेहा गुप्ताए डा प्रज्ञा जोशी सहित कालेज के छात्र विशाल सबा तिशिका भावना विनय पूजा स्नेहा आदि उपस्थित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों उपस्थित रहे।

पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और सेवाओं की ओर बढ़े भारत बत्रा

हरिद्वार 22 दिसम्बर (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन शीर्षक पर पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में वैशाली व अंजली ने प्रथम स्थान विशाल बंसल व नेहा चौहान ने द्वितीय स्थान तथा अर्शिका कुमकुम जैनए निशा दक्ष व मुस्कान शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कालेज के प्राचार्य डाण् सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल नहीं होते हैं और आमतौर पर ये जमीन के अंदर चले जाते हैं जहाँ यह दबता है वहाँ धीरे धीरे यह पानी में चला जाता है तथा विघटित नहीं होता है। सिंगल यूज प्लास्टिक सौ से अधिक वर्षों तक मिट्टी और पानी में रहते हैं और विषाक्त रसायनों को छोड़ते हैं। डा बत्रा ने कहा कि प्लास्टिक की जो थैलियां जल निकायों में प्रवेश करती है जल प्रदूषण का एक प्रमुख कारण बनकर हमारे पर्यावरण को हरसम्भव तरीके से प्रदूषित कर रही है। डा बत्रा ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने उपस्थित छात्र.छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें एवं पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और सेवाओं की ओर भारत को बढ़ायें।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी व डाॅण् सरस्वती पाठक ने संयुक्त रुप से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग मनुष्यए जानवरों और समुद्री जीवों के लिए बहुत हानिकारक है।
निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन हिन्दी विभाग की डा मोना शर्मा ने किया गया। इस अवसर पर डॉ संजय माहेश्वरी डॉ सरस्वती पाठक डा जगदीश चन्द्र आर्य नेहा गुप्ता डा विजय शर्मा डा प्रज्ञा जोशी डा पूर्णिमा सुन्दरियाल विनीत सक्सेना प्रिंस श्रोत्रिय डा पदमावती तनेजा आदि ने विजयी छात्र छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित की।
May be an image of 3 people

चुनाव तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार व मुज्जफरनगर ने की अधिकारियों के साथ बैठक

हरिद्वार 22 दिसम्बर (कुलभूषण) आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बुधवार को डामकोठी में जिलाधिकारीए हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डा योगेन्द्र सिंह रावत जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्र भूषण सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में चुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर तथा हरिद्वार जनपद की आपस में लगने वाली सीमाओं में क्या.क्या व्यवस्थायें करनी हैंए गुण्डा ऐक्ट में जो निरूद्ध हैं तथा जो जिला बदर हैं एवं जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैंए उनकी सूचना एक.दूसरे को उपलब्ध करानाए आवश्यकतानुसार चिह्नित स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे स्थापित करना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान दोनों जनपदों के अधिकारियों ने मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकनाए मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करनाए जो अवैध मदिरा के कारोबार में लिप्त हैंए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनेए जो भी टैंकर आदि इन बाॅडर इलाकों से निकलते हैंए उनकी कड़ी निगरानी करना आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार में नोडल अधिकारी नामित करनेए बार्डर जनपदों के एस0डी0एम0 एवं सी0ओ0 को आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुये संवाद बनाये रखने तथा समय.समय पर बैठकों का भी आयोजन करते रहने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीए हरिद्वार पी एल शाह अपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर नरेन्द्र बहादुर सिंह मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर आलोक यादवए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह एसण्डीण्एम हरिद्वार पीण्एसण् राणा एस डी एमलक्सर वैभव गुप्ता एस डी एम भगवानपुर एएसडीएम रूड़की विजय नाथ शुक्ला सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार एसपी ग्रामीण हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल आबकारी अधिकारी हरिद्वार पवन कुमार सिंह सीओ मंगलौर पंकज गैरोला सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। May be an image of 9 people, people standing, people sitting and outdoors

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments