ऋषिकेश। कृष्णानगर कालोनी, आईडीपीएल और खांडगांव को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल करने की मांग को जनाधिकार रैली निकाल सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। आक्रोशित लोगों ने चेताया कि जल्द शासनादेश जारी नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को बाध्य होंगे। रविवार को जन कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले कृष्णानगर, आईडीपीएल और खांडगांव हरिद्वार बाईपास के सैकड़ों लोग हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। यहां से कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, संघर्ष समिति संरक्षक डा. बीएन तिवारी के नेतृत्व में जनाधिकार रैली शुरू की, जो हरिद्वार रोड, क्षेत्र रोड, मेन बाजार आदि मार्गों से होते हुए त्रिवेणीघाट गांधी स्तंभ पर संपन्न हुई। जनाधिकार रैली के दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जन समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कहा कि दो साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कृष्णानगर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने की घोषणा की थी।
नगर निगम ऋषिकेश बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव भी पारित किया गया, लेकिन अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। अब आईडीपीएल और खांडगांव के लोग भी नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। चेताया कि नगर निगम में शामिल करने का शासनादेश शीघ्र जारी नहीं किया तो तीनों इलाकों के लोग सीएम आवास का घेराव करेंगे। रैली में कांग्रेस नगराध्यक्ष विनय सारस्वत, समिति अध्यक्ष अशोक बेलवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, त्रिलोक नाथ तिवारी, नगर उद्योग व्यापार सभा महामंत्री ललित मोहन मिश्रा, राजकुमार अग्रवाल, जीत बहादुर, डेनियल, किशन लाल, नंदलाल, गुलाब वर्मा, विनोद वर्मा, सूरज कली, विभा मौर्या, राम कुमारी, प्रेमवती, सुधा गुप्ता, पुष्पा बेलवाल आदि शामिल हुए।
Recent Comments