ॠषिकेश, उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा पानी,बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व ऋषिकेश नगर निगम द्वारा संपत्ति कर में 50% की छूट खत्म करने के विरोधस्वरूप धरना आठवें दिन भी चल रहा है
विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन के क्रम में अमित ग्राम गुमानीवाला क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व अन्य संभ्रांत नागरिकों द्वारा अपना समर्थन दिया गया |
गुमानीवाला क्षेत्र से समर्थन देने वाले श्री वीरेंद्र सिंह नेगी जी ने कहा कि पानी के बिलों में 15% प्रतिवर्ष की वृद्धि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है नगर निगम ऋषिकेश में शामिल होने से पहले उनका बिल ₹400 आता था आज हमें दुगना बिल का भुगतान करना पड़ रहा है इसी प्रकार बिजली के बिल में अनावश्यक कर/ शुल्क लगने से उपभोक्ता को लगभग 45% अतिरिक्त बिल अदा करना पड़ता है जोकि बहुत अतार्किक है, राज्य सरकार को इन कर /शुल्क समाप्त करके जनता को राहत देनी चाहिए
मंच के कोषाध्यक्ष श्री जनार्दन नवानी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हमारा अमित ग्राम कुछ समय पूर्व भी शामिल हुआ है पर हमें निगम में शामिल होने का कोई लाभ नहीं मिला नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं से भारी भरकम संपत्ति कर वसूला जा रहा है जबकि नगर निगम ऋषिकेश को चाहिए था कि वह राज्य सरकार से संपत्ति कर की दरें संशोधित करवाने के उपरांत ही उपभोक्ताओं से कर वसूली करें इसका ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी विरोध करते हैं क्योंकि कुछ वर्षों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से भी उसी दर से कर वसूला जाएगा जो कि शहरी क्षेत्रों में लागू होंगी
धरने को समर्थन देने वालों में गुमान सिंह बुटोला, रामनारायण पांडे,मोहन प्रसाद वशिष्ठ,महेशआनंद सेमवाल, प्रेमलाल कंडवाल, नरेश पोखरियाल, पूर्ण सिंह प्याल,मोहन उनियाल. गजेंद्र बिष्ट, आशुतोष शर्मा. लेखराज भंडारी, वरुण शर्मा, बेचन गुप्ता, रामअवतार शर्मा,रामकृपाल गौतम, आदेश कुमार,हरीश आनंद,भूपेंद्र सिंह बूटा,जतिन जाटव,राजेंद्र पाल, नीरज कुमार,दिलीप चौहान, कमलकांत गौतम,नितिन कुमार कश्यप, कीमत गुप्ता,हरि सिंह, जयकुमार, बिट्टू आदि उपस्थित थे |
Recent Comments