Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandअम्बरीष कुमार एक विचारधारा थे, प्रमोद कृष्णन पूर्व विधायक को जयंती...

अम्बरीष कुमार एक विचारधारा थे, प्रमोद कृष्णन पूर्व विधायक को जयंती पर किया नमन

हरिद्वार 19 दिसम्बर (कुलभूषण)   पूर्व विद्यायक स्व अम्बरीष कुमार की जयंती के अवसर पर अम्बरीष कुमार मंच द्वारा आयोजित जवाहरलाल नेहरू राश्ट्रीय युवा केन्द्र में आयोजित सभा में लोगो ने अपने अपने नेता अम्बरीष कुमार की जयंती के मौके पर आयोजित सभा में उनको नमन किया तथा उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का अहावान किया।
इस मौके पर आचार्य प्र्रमोद कृश्णन  कांग्रेस की प्रदेष सहप्रभारी दीपिका पांडे सहित विभिन्न नेताओ ने अम्बरीष कुमार को याद करते हुए उनके द्वारा अपने ेलम्बे राजनैतिक जीवन में आम जनता के अधिकारी की अवाज को उठा संघर्श करने को याद करते हुए कहा कि अम्बरीष कुमार ने आजीवन आम आदमी के अधिकारो की आवाज को उठाने का काम किया उन्होने कभी अपने सिद्वान्तो से समझौता नही किया उन्होने कहा कि अम्बरीष कुमार जैसे नेता बहुत कम होते है जो अपने सिद्वान्तो व संघर्शमय जीवन के चलते समाज में अपनी अमिट छाप छोडते है अम्बरीष कुमार अपने बताये गये सिद्वान्तों व संघर्श के दिखाये गये मार्ग के चलते हमेषा लोगो के दिलो में जिन्दा रहेगें उन्होने कहा की अम्बरीष कुमार ने आजीवन महात्मा गाधी व कांग्रेस की नीतियो पर चलकर देष व आम आदमी के विकास के मार्ग की राजनीति को करने का काम किया  उन्होने कहा की अम्बरीष कुमार एक व्यक्ति नही संपूर्ण व्यक्तित्व थे षरीर मर सकता  है परन्तु विचार नही मरा करते  कांग्रेस सहप्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि वह अम्बरीष कुमार की विचारधारा से प्रभावित थी उन्होने उनके बारे में बहुत सुना था उन्हे भी उनसे मिलने का सौभाग्य मिला उनके बारे में जितना सुना था उससे कही अधिक उन्हे पाया उन्हे भारतीय संसदीय प्रणाली का अथाह ज्ञान था इस मौके पर

इस मौके पर   मुरली मनोहरडा प्रतिमा कुमार    अमन गर्ग राजीव भार्गव उत्कर्ष वालिया देवाशीष भट्टाचार्यए पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी  अषोक टण्डन  मुकंल जोषी  डा संजय पालीवाल  मेयर प्रतिनिधि अषोक षर्मा संजय अग्रवाल  सोम त्यागीए धर्मपाल ठेकेदारए वरूण बालियान  उपेंद्र कुमार मुनीर आलम कैलाश भट्ट बलरामगिरी कड़क विजय प्रजापति अर्जुन कश्यप राव अफजल इसरार सलमानी जफर अब्बासी किसान नेता गुलशन रोड सददीक गाड़ा धनीराम शर्मा निखिल कश्यप राजेंद्र चुटैलादीपक कोरी अनंत पाण्डेय हिमांशु कोरी तहसीन अंसारी मुर्सलीन अहमद विनोद चौधरी पूर्व गृह राज्य मंत्री रामसिंह सैनी सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे

बच्चो की प्रतिभा को निखारने का काम रही है मानव अधिकार संरक्षण समिति : प्रो शास्त्री
हरिद्वार 19 दिसम्बर (कुलभूषण )  मानव अधिकार संरक्षण समिति के तत्वावधान में आल इण्डिया डांस कम्पटीशन सीजन 2 हरिद्वार का आयोजन गुरुकुल कांगड़ी    सम विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। आयोजन का उद्घाटन करते हुए हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि मानव अधिकार संरक्षण समिति मानव के उत्थान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। लोगों के अन्दर बैठी हुई उस शक्ति का निखार कर रही हैए जो हमारे भविष्य की धरोहर है। उन्होंने प्रतियोगी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि डांस के माध्यम से कला का निखार किया जा सकता है। ये नन्हे मुन्हे बच्चे इस मंच पर अपनी कला को बिखेरकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय सृजनात्मकता की एक विशेष पाठशाला हैं जहां से मानव को मानव बनाने का वैदिक प्रशिक्षण दिया जाता है।

मानव अधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम गुप्ता ने कहा कि समिति के द्वारा आल इण्डिया डांस कम्पटीशन ड्रीम सीजन.2  के समन्वय से यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हरिद्वार व अन्य प्रान्तों से पधारे बच्चों की कला का मंचन किया जा रहा है। यह मंच आने वाले समय में हरिद्वार का नाम तो रोशन करेगा ही साथ ही बाहर से आए हुए बच्चों का व्यक्तित्व निखार भी करेगा। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 विशाल गर्ग ने कहा कि आल इण्डिया डांस कम्पटीशन ड्रीम सीजन.2 के द्वारा बच्चों के अन्दर छिपी हुई कला को निखारने का काम किया जा रहा है।

समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने कहा कि आल इण्डिया डांस कम्पटीशन ड्रीम सीजन.2 की तैयारियां पिछले कुछ समय से की जा रही थी। इस कम्पटीशन में बाल्यावस्था के बच्चे सहभागी हुएए जिनका समिति के पदाधिकारियों द्वारा चयन किया गयाए उसके पश्चात् उन बच्चों की कला का उत्कर्ष प्रदर्शन किया जा रहा है। फरीदाबाद की जिला अध्यक्षा महिला विंग नुपूर पाल ने कहा कि समिति उत्तराखण्ड के अलावा अन्य प्रान्तों में भी विशेष कार्य कर रही है। द्य उन्होने कहा कि भारत परम्पराओं व संस्कारों का देश है प्रत्येक भारतीय समाज और परम्पराओं से जुड़ा है। समाज और देश को सुदृढ़ करने में नृत्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।

जज के रूप में मन्नी गुसाईं उपस्थित रहे तथा आयोजन में विभिन्न प्रान्तों के 200 बच्चों ने डांस का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में संदीप शर्मा साहिल तेश्वर मानसी उप्रेती रिचा मिश्रा कुलदीप ठाकुर जितेंद्र सिंह विशाल निगम विक्की हन्नी रवि चंचल विकास धीमान आदि ने सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन अनिकेत गौतम ने किया।

May be an image of 8 people, people standing, indoor and text that says 'BOYZZZ DANCE CENTRE PRESENTS हरिDWAR HARIDWAR'

गीता हमारी भारतीय संस्कृति सनातन की जड़ हैः रावत

हरिद्वार 19 दिसम्बर (कुलभूषण)   अध्यात्म चेतना संघ ;पंजी०द्ध हरिद्वार द्वारा विगत वर्षों की भाँति विराट गीता महोत्सव को मोती महल मण्डपम् ज्वालापुरए हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंशल उपस्थित रहे। महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराजए सन्त मुनि जी महाराज रानीपुर विधायक आदेश चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पद से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमें अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहना चाहिए गीता हमारी भारतीय संस्कृति सनातन की जड़ है इसलिए हमें अपने बच्चों को इससे जोड़कर रखना है। उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है तो धर्म उसकी रक्षा करता है।
राज्य सभा सांसद नरेश बंशल ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि गीता हमें जीवन प्रबन्धन सिखाती है इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना समाज के लिए हितकारी सिद्व होता है। गीता स्वयं पढने के साथ औरों को भी प्रेरणा देनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत डॉण् मनु शिव पुरीए मनन वर्माए डॉण् रूप किशोर शास्त्रीए कथा व्यास हरितोष संगीता सक्सेना एवं डॉण् केण् सीण् शर्माए मनमोहन वैद्यए डॉण् संध्या शर्माए संदीप जैनए मनोज गौतमए डॉण् महावीर अग्रवालए अविनाश ओहरीए मनोजए गोयलए जगदीशलाल पाहवा को हरिद्वार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा सैकडों स्कूली विद्यार्थियों के लिये प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली गीता ज्ञान प्रतियोगिता के स्थान पर इस वर्ष कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लगभग सभी ने गीता ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा प्रथमए द्वितीयए तृतीय पुरस्कार सहित प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए।
दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना एवं गीता नेगी तथा उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन रमेश रमन ने किया। संस्था के सस्थापक आचार्य करूणेश मिश्र ने संस्था का कार्यवृत्त रखते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य कलापों को प्रस्तुत किया। अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। संस्था की ओर से प्रतियोगिता प्रभारी अरुण कुमार पाठक कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश शर्माए सचिव भूपेन्द्र कुमार गौड़ए उपाध्यक्ष अर्चना वर्माए मीडिया प्रभारी बालकृष्ण शास्त्री नेहा मलिक विशु गुप्ता राखी धवन मनीषा शर्मा देवयानी शर्मा सिद्धार्थ प्रधान ताराचंद विरमानी   प्रा पी एस चैहान   आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा प्रतीक मिश्रपुरी रवीन्द्र सिंधल जेण्पीण् जुयाल सहित नगर के भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में भूदत्त शर्मा मनीषा चौहान सुशील त्यागी कल्पना कुशवाहा अरविन्द दुबे सुनील अन्जू प्रमुख रहे।May be an image of 7 people and people standing

प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में किया हवन सामग्री व हर्बल पेय बनाने का प्रशिक्षण

हरिद्वार 19 दिसम्बर (कुलभूषण)   गुरूकुल कांगडी सम.विश्वविद्यालय के वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में पाँच दिवसीय कार्यशाला हर्बल फार्मुलेशन ;उत्पादद्ध प्रशिक्षण में रविवार को    प्रतिभागीयों ने हवन सामग्री एवं हर्बल पेय बनाने का प्रशिक्षण लिया।
हर्बल फार्मुलेशन प्रशिक्षण कार्यशाला में आज प्रतिभागीयों ने प्रशिक्षण लिया कि किस प्रकार औषधिय एवं संगद पौधों के सही मिश्रण द्वारा हवन सामग्री बनाने में ऋतु अनुकूल औषधिय पौधों एवं जड़ी बुटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता हैं। जिसके कारण औषधियों पौधोंए गुगल एवं हर्बल जड़ी बुटियों का अनुपात एवं बदलाव आवश्यक होता है। जिससे की यज्ञ हवन का स्वास्थ्य एवं मनोवृत्ति पर सही एवं अधिक प्रभाव पढ़ता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रो0 नवनीतए कार्यशाला के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष ने बताया की अगर ऐसा नही किया गया तो यज्ञध्हवन से पुर्ण लाभ नही हो पाता।
प्रशिक्षण कार्यशाला में डा0 विनित कुमार विश्नोई ने यज्ञ हवन के वैज्ञानिक आयाम एवं प्रभावों से प्रतिभागीयों को अवगत कराते हुऐ बताया कि यज्ञ हवन को सही विधी एवं सामग्री का उपयोग करने पर ही पूर्ण लाभ मिल पाता है। साथ ही प्रतिभागीयों ने हर्बल पेय जो कि चाय के विकल्प के रूप् में उपयोग किया जा सकता है। हर्बल पेय में केवल औषधिय एवं सगंध पौधो का उपयोग किया जाता है। उन्होने बताया कि किस प्रकार कोरोना महामारी में जब कोई भी वैक्सीन या दवाई उपलब्ध नही थी हम लोगों ने पारम्परिक औषधीय ज्ञान का उपयोग कर अपना बचाव किया। कार्यशाला में प्रो0 नवनीत एवं डाॅ0 संदीप के निर्देशन में प्रतिभागीयों ने सही एवं गलत औषधीय पौधा एवं जड़ी बुटी को पहचाना एवं उपयोग करना भी सिखा। कार्यशाला में आज प्रतिभागियों ने आवलाॅ एवं सेब का मुरबा तथा जैम बनाने का प्रशिक्षण लिया। प्रो0 नवनीत के निर्देशन में शोधार्थीयों द्वारा दिया गया। जिसमें मुनित शर्मा और साहिल कुमार ने प्रतिभागियों को आवलाॅ का जैम.जैली बनाना तथा ऐना और आकांक्षा शर्मा द्वारा सेब का मुरबा एवं जैम बनाना सिखाया गया।
आवलाॅ विटामीन सी का प्राकृतिक श्रोत है। जोकि स्वाद में खटटा होता है। लेकिन इसका मुरबा खटटा.मीठा होता है जो स्वाद के साथ.साथ सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। जिसे उत्तम बनाना हो तो मुरबे की चाश्नी में इलाइची के साथ पकाकर इसका स्वाद एवं उन्नत बनाया जा सकता है। इस प्रकार का परिर्वतन कर हर्बल उत्पादों की गणवत्ता एवं लोकप्रियता को बढ़ाया जा सकता है।
सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण लेकर बहुत ही उत्साहित एवं रोमांचित है।
इस अवसर पर डा चिरंजीव बनर्जी एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी  एवं शोध छात्र.छात्राऐं उपस्थित रहे।May be an image of 9 people, people standing, people sitting, indoor and text that says 'HERBAL PRO MO 17-21 DE GURUKULA KANGRI Department PEEEE of Bota Organ'

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments