Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowमोदी से पहले 16 दिसंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में सिसोदिया...

मोदी से पहले 16 दिसंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में सिसोदिया करेंगे जनसभा

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी /नैनीताल, चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दौरे प्रारंभ हो जाते हैं | इसी के चलते उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के अंदर पूरी ताकत झोंक रही है | जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कुमाऊं के दौरे पर आ रहे हैं | इसी क्रम में कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हल्द्वानी में पांचवी बार कुमाऊं के दौरे पर आ रहे हैं | जहां कल वह रामलीला मैदान हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उत्तराखंड के अंदर कोई नई घोषणा भी करेंगे |
प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें वह नैनीताल और अल्मोड़ा और बागेश्वर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब प्रखर रूप से जनता की आवाज बन चुकी है और इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के सामने विकल्प के रूप में खड़ी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीप पाण्डे ,रमेश काण्डपाल, नरेन्द्र कुमार , दीप प्रकाश आर्या ,विरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन बोरा ने भीमताल विधानसभा सीट से पेश की दावेदारी

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल, उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्‍याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। भीमताल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन बोरा ने स्वराज आश्रम हल्द्वानी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नैनीताल सतीश नैनवाल को आवेदन सौंपा और भीमताल विधानसभा के लिए दावेदारी पेश की मदन बोरा ने कहा कि 30, 35 साल से कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की है हाईकमान जिसे भी टिकट देगा, उसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। सारे गिले शिकवे भूलकर पार्टी के लिए काम करना होगा। आपको बता दें कि भीमताल विधानसभा में कई नाम सामने आए हैं । 13 नेताओं ने विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए अभी तक आवेदन कर चुके हैं जिसमें निदेशक ऑपरेटिव बैंक गोपाल सिंह बिष्ट , पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, पूर्व सांसद, डा. महेंद्र सिंह पाल, और मदन सिंह बोरा, अन्य नेताओं ने दावेदारी पेश की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments