Monday, November 25, 2024
HomeNationalएक-एक किलो के पैक में फ्री मिलेगा नमक, तेल व साबुत चना-...

एक-एक किलो के पैक में फ्री मिलेगा नमक, तेल व साबुत चना- इस त‍िथ‍ि से होगा व‍ितरण

गोरखपुर,। अनाज के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को एक किलो आयोडाइज्ड नमक, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं एक किलो साबुत चना/दाल निश्शुल्क मिलेगा।

नमक व चना एक-एक किलो जबकि तेल एक लीटर के पैक में होगा। पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो भी छपी होगी। तीनों खाद्य पदार्थों की कुछ मात्रा की आपूर्ति हो चुकी है। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री इसके वितरण की शुरूआत कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिसंबर से कोटे की दुकानों से भी वितरण होने लगेगा।

गोरखपुर मंडल के जिलों को आवंटित मात्रा का 30 प्रतिशत चना व 10-10 प्रतिशत तेल, नमक की हुई आपूर्ति

गोरखपुर मंडल को 2567.208 मीट्रिक टन साबुत चना, 2572.208 मीट्रिक टन आयोडाइज्ड नमक एवं 2567208 लीटर खाद्य तेल का आवंटन किया गया है। गोरखपुर जिले को 782.422 मीट्रिक टन चना, 787.422 मीट्रिक टन नमक एवं 782422 लीटर तेल आवंटित हुआ है। गुरुवार तक मंडल को 30 प्रतिशत चना एवं 10-10 प्रतिशत नमक व तेल मिल चुका है। खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा सीधे ब्लाक पर पहुंचाया जाएगा। वहां से कोटे की दुकानों तक सामान वितरण के लिए ले जाया जाएगा।

जिले में आठ लाख से अधिक लोगों को होगा लाभ

निश्शुल्क वितरण का लाभ जिले के आठ लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। गोरखपुर में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय मिलाकर आठ लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या एक लाख 26 हजार 392 है। जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से खाद्य पदार्थों के वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी कोटेदारों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। जल्द ही उनतक सामग्री पहुंचा दी जाएगी। इससे पहले निश्शुल्क राशन के साथ दिए गए झोले पर भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो थी।

मंडल में निश्शुल्क वितरण के लिए नमक, तेल एवं साबुत चना/दाल की आपूर्ति शुरू हो गई है। आवंटित मात्रा का 30 प्रतिशत चना एवं 10-10 प्रतिशत नमक व तेल पहुंच चुका है। इसे समय से कोटे की दुकानों तक पहुंचा दिया जाएगा। – प्रेम रंजन स‍िंह, संभागीय खाद्य नियंत्रक।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments