रुद्रप्रयाग। जिला अस्पताल की कुछ यूनिटों को माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर में स्थापित किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते इस पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है। जिलाधिकारी मनुज गोयल को दिए ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा कि जनता की सुगमता को देखते हुए जिला चिकित्सालय में स्थित जरूरी ब्रांचों को अन्यत्र शिफ्ट होने का विरोध किया जाएगा। कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद ही नहीं, बल्कि चमोली जनपद के अधिकांश हिस्सों की चिकित्सा सेवाओं का एकमात्र यही अस्पताल एक मात्र माध्यम हैं। यहां यात्रा काल में चारधाम तीर्थयात्रा के लिए भी सेवाएं मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि ज्ञात हुआ है कि जिला चिकित्सालय की कुछ यूनिट को कोटेश्वर में स्थापित किया जा रहा है जो कि, आम और आर्थिक कमजोर जनता के लिए ठीक नहीं है। उन्हें इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इससे पूर्व भी पहले भी अन्य संस्थाओं द्वारा कोटेश्वर में अस्पताल संचालन किया गया था किंतु उनकी भारी असुविधा होने के कारण अस्पताल का संचालन विधिवत नहीं चल पाया। उन्होंने जनहित में मांग करते हुए कहा कि जिला अस्पताल का विस्तार विस्तार करते हुए कोटेश्वर में महिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर की स्थापना करते हुए सीटी स्कैन यूनिट स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए जाएं, जिससे आम जनता को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो। कहा कि यदि अस्पताल को रोकने की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो 9 दिसंबर से जिला चिकित्सालय में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएग। उन्होंने रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधायक को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, सभासद संतोष रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अनूप बिष्ट, यूकेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सूरज नेगी, अशोक चौधरी, शमशेर सिंह सहित कई लोग शामिल हैं।
Recent Comments