Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandविस्तारा एयरलाइंस ने देहरादून और दिल्ली के बीच अपनी हवाई सेवा फिर...

विस्तारा एयरलाइंस ने देहरादून और दिल्ली के बीच अपनी हवाई सेवा फिर की शुरू

देहरादून, दिल्ली से देहरादून हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। विस्तारा एयरलाइंस ने देहरादून और दिल्ली के बीच अपनी हवाई सेवा शनिवार 27 नवंबर से शुरू कर दी है। दोपहर 2:45 बजे विस्तारा एयरलाइंस का विमान दिल्ली से सवारी लेकर जौलीग्रांट पहुंचा. और 3:20 बजे वापसी की उड़ान भरी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट की यात्री क्षमता में बढ़ोत्तरी होने के बाद कई हवाई सेवाओं में भी वृद्धि हो रही है।

विस्तारा ने पिछले साल भी 9 नवंबर को अपनी फ्लाइट शुरू की थी। लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर विस्तारा अपनी दो फ्लाइट लेकर आ रहा है, जिसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या 22 तक पहुंच जाएंगी। इससे पहले 11 नवंबर को गो फर्स्ट भी जौलीग्रांट से दिल्ली और मुंबई के बीच अपनी फ्लाइट शुरू कर चुका है। 1 दिसंबर से विस्तारा देहरादून और दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट शुरू करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments