Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedमध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में लगी आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित...

मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में लगी आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मध्य प्रदेश के मुरैना में स्थित हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन में आग(Udhampur-Durg Express Fire) लगने की ख़बर सामने आई है.

राहत की बात ये है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है हालात पर लगातार हम नजर बनाए हुए हैं.

सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मध्य प्रदेश के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास का है. जहां से गुजर रही उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के दो एसी कोच में अचानक आग(Udhampur-Durg Express Fire) लग गई. एसी कोच A1 और A2 में आग लगने से अफरातफरी मच गई. हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हादसे में कोई हताहत नहीं

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ, शिवम शर्मा ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस ट्रेन को रोक दिया गया है, जबकि अन्य ट्रेन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं, मतलब कोई भी ट्रेन लेट नहीं है.

स्थिति पर हमारी नजर है- सीएम शिवराज

वहीं इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दुर्ग-उधमपुर ट्रेन के दो एसी कोच में मुरैना-धौलपुर के पास आग लगने की ख़बर है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, मौके पर रेलवे विभाग की टीम के साथ-साथ फॉरेसिक विभाग की टीम भी पहुंच रही है. स्थिति पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं.

 

बता दें कि इससे पहले अभी हाल ही में ताज एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई थी, हालांकि वह आग इतनी भीषण नहीं थी.

Android: https://bit.ly/3ajxBk4

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments