मुरादाबाद, । Bride ran away with lover : बरात घर पहुंचने से पहले ही दुल्हन प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई, जिसके चलते शादी की तैयारियां धरी रह गईं। दुल्हन की इस हरकत से दूल्हे के घर में भी मायूसी छा गई।
उसके घर वाले तो शर्म की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के सैफनी क्षेत्र के खेड़ा मुहल्ला के युवक की शादी संभल जनपद के असमोली थाने के ओवरी गांव में की युवती से तय हुई थी। रविवार को बरात जानी थी। सभी लोग बरात की तैयारी में लगे थे। इसी बीच सूचना मिली कि दुल्हन, रविवार तड़के प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
सूचना से वर पक्ष के लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। घर में शादी की खुशियां गायब हो गईं। दूल्हे के पिता ने फोन द्वारा इस बारे में युवती के स्वजन से बात की तो पता चला कि घटना सही है। दूल्हा के पिता ने दुल्हन पक्ष के गांव पहुंचकर असमोली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शादी से पूर्व वधु को उपहार में दिए गए जेवरात, कपड़ा व नगदी दिलवाने की मांग की है। दुल्हन के फरार होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
दो लाख रुपये की धोखाधड़ी में अदालत ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश : दो लाख की धोखाधड़ी के आरोप में अदालत ने भोट थाना पुलिस को दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश भोट थाना क्षेत्र के खैरुल्लापुर गांव निवासी राजपाल के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद हुए हैं। उन्होंने अपने अधिवक्ता शंकर लाल लोधी के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें कहा है कि 20 नवंबर 2020 को उन्होंने ग्राम मिलक याकूब खां निवासी ललित कुमार से पांच बीघा खरीदने के लिए सौदा किया था। सौदा सात लाख रुपये में तय हुआ।
उन्होंने दो लाख रुपये का चेक दे दिया, जिसे उन्होंने कैश करा लिया था। बाकी रकम 30 अगस्त 2021 को बैनामा कराने के समय देना तय हुआ था। 20 अगस्त 2021 काे उन्हें पता चला कि आरोपित ने अपनी जमीन किसी दूसरे को बेच दी और बैनामा भी करा दिया। इस पर वह आरोपित के पास शिकायत करने पहुंचे। अपने दो लाख रुपये लौटाने को कहा तो आरोपित ने 25 सितंबर को रकम लौटाने का वादा किया। तय तारीख पर वह अपने भाई महेंद्र के साथ आरोपित से मिलने गए तो वहां ग्राम मोहनपुर का दिनेश कुमार भी मौजूद था।
रुपये मांगने पर दोनों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की। एसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर अदालत जाना पड़ा। अदालत ने भोट पुलिस को दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।(जेएनएन)
Recent Comments