श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग के साथ ही बीएससी पैरामेडिकल एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की रविवार को प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपंन हो गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि प्रथम पाली में बीएससी नर्सिंग में पंजीकृत कुल 512 अभ्यर्थियों में 494 अभ्यथियों ने परीक्षा दी। 18 अनुपस्थित रहे। एमएससी नर्सिंग हेतु पंजीकृत चार अभ्यर्थियों में तीन उपस्थित रहे जबकि एक अनुपस्थित रहा। बीएससी पैरामेडिकल में पंजीकृत कुल 101 में 99 छात्रों ने परीक्षा दी। दो गैरहाजिर रहे। उन्होंने कहा कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग हेतु पंजीकृत 7 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
यूजी और पीजी की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की प्रक्रिया जारी
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय यूजी और पीजी की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने को लेकर लगातार कदम उठा रहा है। कुलपति के अनुमोदन के बाद विवि प्रशासन ने निर्णय लिया गया कि पंचम सेमेस्टर की ऑफलाइन कक्षाएं 22 नवम्बर से शुरु होंगी। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 3 दिसम्बर से कैंपस में शुरु होंगी। गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा ने बताया कि ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। छात्र हित में कैंपस खोलकर कक्षाएं शुरु करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कक्षाएं लगातार चले और छात्र कक्षाओं में पढ़ने के लिए आएं इस दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिसम्बर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरु होने पर छात्रों को मास्क का प्रयोग करना जरूरी है। जबकि 250 से अधिक संख्या वाले कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस बने इसके लिए अनुभाग बनाये जाने हेतु समस्त संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षकों को निर्देश दिये गए हैं।
Recent Comments