Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandनई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ में शिल्पकला एवं सांस्कृतिक...

नई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ में शिल्पकला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन

 

देहरादून केन्द्रीय विद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में अभिभावकों की भागीदारी के तहत आज विभिन्न कला, शिल्प और सांस्कृतिक गतिविधियों में माता-पिता के बीच आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया !
प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं अवलोकन केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग की उपायुक्त सुश्री मीनाक्षी जैन, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रणवीर सिंह एवं श्रीमती अल्का गुप्ता, सेवानिवृत सहायक आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा सुनाई गयी लोक कथाओं पर आधारित बनाये गये विडियो भी जारी किया गया। कला, शिल्प और सांस्कृतिक गतिविधियों के उन्नयन हेतु माता-पिता के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्य डॉ० श्रीमती पूनम सिंह, सेवानिवृत प्राचार्या, केन्द्रीय विद्यालयओएफडी श्रीमती कुमुद पचौरी जोशी, श्री प्रवीण चंद्र बलूनी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी थे।
इस महत्वकाशी परियोजनाओं को प्राचार्य ओएलएफ श्रीमती रचना देव ने अपने मार्गदर्शन में विद्यालय के कर्मठ प्राथमिक शिक्षकों के सहयोग से कार्यान्वित किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments