Wednesday, November 27, 2024
HomeNationalभारतीय स्टेट बैंक में 5000 क्लर्क पदों पर इन उम्मीदवारों की होगी...

भारतीय स्टेट बैंक में 5000 क्लर्क पदों पर इन उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति, यहां देखिए

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SBI Clerk Mains Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के देश भर में स्थित विभिन्न ब्रांचों में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स के 5000 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया हाल ही आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत एसबीआई ने पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा 17 अगस्त से 19 अगस्त 2021 तक आयोजित की थी और इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 से 7 अक्टूबर 2021 तक किया गया था। इसके बाद एसबीआई ने बुधवार, 17 नवंबर 2021 को मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही एसबीआई ने मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ऐसे सभी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी हैं जिन्हें नियुक्ति के लिए अनौपचारिक रूप से सफल घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, अन्य औपचारिकताओं एवं प्रशिक्षण के बाद क्लर्क पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

एसे चेक करें एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा रिजल्ट
एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/career पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए लिंक “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT
& SALES)(Final Result Announced) (Advertisement No. CRPD/CR/2021-22/09)” पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर होगा।

ऐसे चेक करें एसबीआई क्लर्क फाइनल रिजल्ट

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपने नतीजे चेक करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर एक्टिव किये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगी जिन्हें अनौपचारिक रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। इसमें उम्मीदवारों अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।

मुख्य परीक्षा के आधार पर हुई अंतिम चयन सूची

एसबीआई द्वारा जारी क्लर्क भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर किया गया है और इसमें प्रारंभिक परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है।
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एशोसिएट्स पदों की कुल 5000 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से 20 मई 2021 तक चली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments