ठाणे में नौपाड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने भगवान हनुमान के मंदिर से इसी सप्ताह दानपात्र की चोरी की थी। पुलिस को भी जिस बात ने चौंकाया वह सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है।
आरोपी मंदिर से दानपात्र चोरी करने से पहले भगवान का पैर छूता दिख रहा है।
नौपाड़ा पुलिस के मुताबिक, खोपाट बस डिपो के पास स्थित कबीरवाडी हनुमान मंदिर के पुजारी महंत महावीरदास ने गुरुवार को उन्हें घटना की जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा कि मंगलवार को रात 8 से 9:30 के बीच मंदिर में चोरी हुई। पुजारी किसी काम से उस समय मंदिर से बाहर गए थे और वापस आए तो मूर्ति के सामने से दानपात्र गायब था। पुजारी ने बताया कि दानपात्र में 1 हजार रुपए थे।
पुलिस ने इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें एक युवक मंदिर के अंदर आता हुआ दिखता है। वह मोबाइल से मंदिर की तस्वीर भी लेता है। इसके बाद भगवान के पैर छुता है और फिर झट से दानपात्र लेकर बाहर चला जाता है। मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में दिखता है कि उसका एक साथ मंदिर के बाहर इंतजार कर रहा था।
नौपाड़ा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर संजय धूमल ने कहा, ”हमने मंदिर के आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू की। हमने स्थानीय लोगों को सीसीटीवी फुटेज से ली गईं तस्वीरें दिखाईं और इससे आरोपी की पहचान में मदद मिली।” इन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए संदिग्धों को घेरना शुरू किया और गुरुवार शाम को राबोड़ी निवासी केजस म्हसदे (18) को उठा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई और उसने अपने सहयोगी की पहचान बताई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसके साथी सूरज टोराने (21) को भी राबोड़ी से ही पकड़ा गया। पुलिस ने दानपात्र को बरामद कर लिया है और आरोपियों के पास से 536 रुपए भी बरामद हुए हैं।
ठाणे: चोर ने मंदिर से दान पात्र चुराने से पहले भगवान के छुए पैर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना#Maharashtra #Viral #ViralVideo pic.twitter.com/JzRFzo1O1j
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 12, 2021
https://www.facebook.com/100002922126060/videos/872266600156330/
Recent Comments