चम्पावत। साइबर सेल ने ठगों के खाते में पहुंची 21 हजार की धनराशि वापस पीड़ित को दिलाने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक टनकपुर के सब्जी विक्रेता चरणजीत को कुछ समय पूर्व ठगों ने सब्जी खरीदने के नाम पर मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही ठगों ने चरणजीत के बैंक खाते से करीब 45 हजार रुपये पार कर लिए थे। पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई थी। साइबर सेल ने यूपीआई और संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ठगों के खाते में शेष 21 हजार रुपये वापस करवा लिए। टीम में मनीष खत्री के अलावा एसआई गोविंद बिष्ट, सद्दाम हुसैन, सपना ढेक और बिहारी लाल शामिल रहे।
Recent Comments