ऋषिकेश। नई टिहरी से पशुलोक विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश में पत्नी के साथ श्रीमद् भागवत कथा सुनने आ रहे शिक्षक टप्पेबाजी का शिकार हो गए। शातिर ने कार के आगे बोनट से इंजन ऑयल लीक होने का झांसा देकर कार से 16 हजार की नकदी वाला बैग उड़ा लिया। सरेराह हुई वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। नाकेबंदी कर सघन छानबीन की गई, लेकिन टप्पेबाज हत्थे नहीं चढ़े।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक गिरवर सिंह गुसाईं , निवासी नई टिहरी रविवार दोपहर कार से पत्नी के साथ पशुलोक विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश में रिश्तेदार के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश पशुलोक-एम्स मार्ग पर पहुंचने पर गुसाईं ने रास्ते में कृष्णा कैंटीन के समीप फल की ठेली के पास कार रोकी। कार से उतरने के बाद वह ठेली से फल खरीदने लगे। जबकि उनकी पत्नी कार में ही बैठी रही। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह फल खरीदने के बाद कार के पास पहुंचे, तभी वहां मौजूद दो युवकों ने कार के बोनट से इंजन ऑयल गिरा होने की बात कही। अंदेशा जताया कि संभवत: इंजन से ऑयल लीक हो रहा है। कार के बोनट के ऊपर इंजन ऑयल गिरा देख शिक्षक गिरवर सिंह और उनकी पत्नी कार का बोनट खोलकर चेक करने लगे। सब कुछ ठीक दिखने पर जैसे ही उन्होंने बोनट बंद किया, तभी उन्हें झांसा देने वाला युवक कार के अंदर रखा बैग उठाकर अपने एक साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। टप्पेबाजी की लिखित शिकायत उन्होंने एम्स पुलिस चौकी में की। एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। छानबीन की जा रही है। बैग में 16 हजार रुपये रखे थे।
Recent Comments