Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesJammu & Kashmirजम्मू कश्मीर : राजौरी जिले में नियंत्रण रेख पर रहस्मयी विस्फोट, दो...

जम्मू कश्मीर : राजौरी जिले में नियंत्रण रेख पर रहस्मयी विस्फोट, दो जवान शहीद

जम्मू, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा कई अन्य़ घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए कमांड अस्पताल उधमपुर में भर्ती करवाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर आज दोपहर बाद एक विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि नौशेरा के लाम सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र के पास नियमित गश्त के दौरान रहस्यमय विस्फोट (शायद बारूदी सुरंग विस्फोट) हुआ। वहीं, घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुंछ के जंगलों में आतंकियों की तलाश तेज

पुंछ के जंगलों में आतंकियों की तलाशी 20वें दिन भी जारी रही। सुरक्षाबलों ने पूरे भाटादूड़ियां जंगल तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सेना का कहना है कि एक हफ्ते तक अभी और ऑपरेशन चल सकता है। आतंकियों की तलाश में हर एक रणनीति अपनाई जा रही है, आतंकियों की तलाश में तीन हजार से अधिक सैन्य जवान और पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगा हुआ है। 11 और 14 अक्तूबर को घात लगाकर आतंकी दो हमले कर चुके हैं जिसमें दो जेसीओ समेत 9 जवान शहीद हो चुके हैं। कई बार आतंकियों से मुठभेड़ हो चुकी है। जबकि आतंकियों की तलाश में मौके पर ले जाए गए एक पाकिस्तानी आतंकी की मौत हो चुकी है। घने जंगल और दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों में आतंकियों से मुठभेड़ अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments