Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड़ के नौ शिक्षकों ने सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली...

उत्तराखण्ड़ के नौ शिक्षकों ने सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली में राज्य की संस्कृति पर प्रस्तुत किया व्याख्यान

देहरादून, सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCCR) नई दिल्ली में प्रशिक्षण ले रहे उत्तरखण्ड के 9 शिक्षक प्रतिभागियों के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति का एक झलक प्रजेंटेशन करने का सुअवसर मिला, जिसमें प्रतिभा कर रहे सभी शिक्षकों ने गुरुवार को सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र दिल्ली में उत्तराखंड की संस्कृति पर व्याख्यान प्रस्तुत कर प्रस्तुति भी दी | सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘देना होया खोली का गणेशा ओ….. मांगल गीत, जय बद्री केदार नाथ तथा लोक गीत बाला कमला….. इत्यादि गीतों की प्रस्तुति दी गई।
गीत में मुख्य कलाकार केशर सिंह राय, मोहन लाल चौहान, सोहनलाल गौड़, मदन मोहन सेमवाल, राजेश चमोली दलीप कैंतुरा, सेमवाल,श्रीमत कृष्णा यादव, अशर्फी ठाकुर, किशोरी सिंह इत्यादि ने प्रतिभाग किया ।

उत्तराखंड राज्य से नौ शिक्षक इस प्रशिक्षण में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिभाग कर रहे हैं और सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT)नई दिल्ली के द्वारा ‘Refresher Course On An Intrigrated Approach Ntegrating Craft Skill In School Education’ विषय पर 7 राज्यों को प्रशिक्षण दे रहा है। यह कोर्स विगत दो वर्षो से कोविड महामारी के कारण नही हो रहा था उसे पुनः नई दिल्ली द्वारा रीओपन किया जा रहा है | डॉयरेक्टर CCRTसन्दीय शर्मा व सहयोगी मिथुन के कुशल निर्देशन में यह प्रशिक्षण चल रहा है।.

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments