देहरादून, देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ उत्तराखंड क्रांतिदल के पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया, उक्रांद कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक रावत की अगुवाई में देहरादून में भैंसा-बुग्गी पर सवार होकर रैली निकाली। रैली की शुरुआत पार्टी कार्यालय से हुई जो महाराज अग्रसेन चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड होते हुए कचहरी स्थित कार्यालय पर समाप्त हुई।
रैली के बाद आयोजित सभा में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर है। जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
युवा केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्रांद जनता की मांग और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य की हालत देखकर हम उसको सुधारने के लिए सड़कों पर संघर्ष करते हैं। पछवादून जिलाध्यक्ष गणेश काला ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है |
सरकार के पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कोई नीति नहीं है। परवादून जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का सीधा आम आदमी पर पड़ रहा है। अब रही सही कसर गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों ने पूरी कर दी है। धरने को केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल डोभाल, वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद सेमवाल, कार्यकारी अध्यक्षा किरण रावत समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
रैली में वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय उपाध्यक्ष ललित बिष्ट, किशन सिंह मेहता, केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुमार सिंह एवं सुनील ध्यानी, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, शकुंतला रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, विपिन रावत, जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुंद्रा, प्रचार सचिव जितेंद्र, कैलाश राणा, समेत कई पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
Recent Comments