Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ क्रांति दल महंगाई और बेरोजगारी पर 26 अक्टूबर को करेगा प्रदर्शन

उत्तराखण्ड़ क्रांति दल महंगाई और बेरोजगारी पर 26 अक्टूबर को करेगा प्रदर्शन

देहरादून, उत्तराखण्ड़ क्रांति दल ने प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए 26 अक्तूबर को दून में व्यापक प्रदर्शन का ऐलान किया है। केंद्रीय कार्यालय में यूकेडी जिला अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा दल की महानगर इकाई को प्रखर रूप से महंगाई, बेरोजगारी एवं शहर की अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष करना होगा। इसके लिए निरंतर कार्यक्रम आवश्यक है। केंद्रीय प्रचार सचिव मीनाक्षी घिल्डियाल ने बाहरी लोगों के शहर में प्रवेश करने और अनाधिकृत रूप से फ्लाई ओवरों के नीचे सड़कों के किनारे झोपड़ियां बनाने का मामला उठाया। महानगर की कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। केंद्रीय सचिव उत्तम रावत, जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि उक्रांद महानगर 26 को महंगाई एवं बेरोजगारी पर व्यापक प्रदर्शन कर सरकार को घेरेगी। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष किशन सिंह मेहता, देवेंद्र कंडवाल, राजेंद्र प्रधान, मीनाक्षी सिंह, मुकेश कुंडा ,जितेंद्र, कैलाश राणा, सुलोचना ईष्टवाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments