Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowविधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा...

विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही : अजय भट्ट

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है क्योंकि राज्य की देव तुल्य जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से प्रदेश के अंदर भाजपा को मौका देना चाहिए | केन्द्रीय मंत्री भट्ट आज हल्द्वानी पहुँचे, सत्ता के 5 सालों में तीन मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहां की जिस तरह से सेना के सुप्रीम कमांडर अपने जवानों की तैनाती बॉर्डर पर या अन्य जगहों पर करते हैं ठीक उसी तरीके से भाजपा के अंदर नेताओं जिम्मेदारी देना आलाकमान का फैसला होता है जिसमें कोई सवाल खड़े नहीं किए जाते हैं त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में बेहतर काम किया इसके बाद उनको केंद्र की जिम्मेदारी दी गई तो वही तीरथ रावत ने वात्सल्य योजना से लोगों को लाभ दिया और अब यहां पुष्कर सिंह धामी लगातार तेजी के साथ विकास को गति देने में लगे हुए हैं | ऐसे में आलाकमान के किसी भी फैसले पर सवाल खड़े नहीं किए जाते | राज्य की जनता को किसी भी तरीके से कोई नुकसान ना देखना पड़े इसको लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है।

वही लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचले गए किसानों की मौत और वहां हुए हिंसा के मामले को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि अब लखीमपुर खीरी में हालात सामान्य हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया है | किसान उन्हीं के है लेकिन कुछ गलतफहमी के चलते किसानों द्वारा हिंसा का रूप ले लिया गया था, अजय भट्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह कभी भी किसी का अहित नहीं कर सकते हैं जो सभी को पता है विपक्ष किसानों को भड़काने का काम कर रहा है, हमारा किसान समझदार है और वह जल्द हमारी बात को समझेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments