रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने अपने गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज जनपद के दिवगंत नेताओं के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर हाल चाल जाना। दल के वरिष्ठ नेता स्व. अवतार सिंह राणा, स्व. गंगाधर सेमवाल व स्व. नरेन्द्र सिंह नेगी को याद करते हुये उन्होंने कहा कि पृथक राज्य आंदोलन व उक्रांद के लिये उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उक्रांद के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय अवतार सिंह राणा के गांव रूमसी में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में स्थानीय लोगों व दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये ऐरी ने कहा कि स्व. राणा की विकास वादी सोच व समाज के लिये उनके समर्पण की भावना के चलते ही वो सबके चहेते थे। वे सबको साथ लेकर कुशल नेतृत्व छमता के धनी थे। इसके बाद उक्रांद अध्यझ ऐरी ने दल के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय नरेन्द्र सिंह नेगी के गांव बीरों-देवल पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि एकाएक स्वर्गीय अवतार सिंह राणा, गंगाधर सेमवाल, नरेंद्र नेगी ,स्व. बालेश्वर डंगवाल व स्व. दर्शन सिंह विष्ट के असमायिक निधन से दल व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर उनके साथ दल के उपाध्यक्ष व केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी किशन मेहता, दल के केन्द्रीय चुनाव संचालन समिति के अध्यझ ललित विष्ट, केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली , जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल, केंद्रीय सचिव गजपाल रावत, वरिष्ठ नेत्री सरला खंडूरी, संयुक्त सचिव पृथ्वीपाल रावत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर चौधरी, पूर्व केंद्रीय सचिव मुकेश डोभाल, जिला उपाध्यक्ष भगत चौहान, जिला प्रवक्ता मोहित डिमरी, नगर महामंत्री सुनील गोस्वामी सहित जनपद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments