(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, अभी-अभी एक दुखद समाचार सामने आया है, जहाँ एक गुमशुदा युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर जंगल में डाल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा इंदिरा नगर निवासी युवती विगत दो-तीन दिन से गुमशुदा थी, जिसकी सूचना युवती के परिजनों के द्वारा थाना बनभूलपुरा में दी गई थी।
सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा युवती की तलाश शुरू कर दी गई।
वही विगत रात्रि थाना बनभूलपुरा पुलिस ने गुमशुदा युवती की लाश थाना बनभूलपुरा की इंदिरा नगर चैक पोस्ट के सामने जंगल से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की है।
इधर मामले की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पराशर, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक व फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं।
वही इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा बताया गया कि एक नाबालिग युवती की गुमशुदगी थाना बनभूलपुरा में दर्ज की गई थी, जिसकी लाश आज इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से बरामद हुई है और पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
श्री गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का हुआ शुभारम्भ
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, प्राचीन श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में रामलीला मंचन का शुभआरंभ गणेश पूजन के साथ किया गया, सर्वप्रथम शास्त्री श्री गोपाल दत्त भट्ट के द्वारा गणेश वंदना स्तुति के साथ गणेश पूजन के पश्चात श्री गणेश जी की आरती वंदना करते हुए श्री राम लीला मंचन का शुभआरंभ किया गया | वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा बताया गया कि प्राचीन श्री रामलीला मैदान में रामलीला मंचन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा फेस मास्क , सैनिटाइजर की अनिवार्यता प्रमुख है वही उनके द्वारा बताया गया कि श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में केवल दिन की रामलीला का मंचन किया जाएगा साथ ही सरकार की गाइड लाइनओं का पूर्णता पालन करना अनिवार्य है
श्री गोपाल शास्त्री जी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन सायं 5:00 से रामलीला मंचन का प्रारंभ किया जाएगा | गणेश पूजन में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे |
Recent Comments