Sunday, November 24, 2024
HomeNationalमां को सॉरी नहीं बोला तो नाबालिग ने कर दी 11वीं के...

मां को सॉरी नहीं बोला तो नाबालिग ने कर दी 11वीं के साथी छात्र की हत्या, आठ माह पूर्व हुआ था दोनों का झगड़ा

दक्षिण पूर्व दिल्ली के ओखला इलाके में दसवीं कक्षा के एक छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात तेहखंड स्थित सरकारी स्कूल के बाहर हुई। दोनों छात्रों का सात-आठ माह पूर्व झगड़ा हुआ था। उसी दौरान 11वीं कक्षा के छात्र ने आरोपी छात्र की मां को गाली दे दी थी।

शुक्रवार को आरोपी छात्र 11वीं कक्षा के छात्र से सॉरी बोलने के लिए कहने लगा। इंकार करने पर आरोपी ने दूसरे छात्र को चाकू से गोद डाला। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। ओखला थाना पुलिस पकड़े गए छात्र से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

दक्षिण-पूर्व जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि शुक्रवार शाम को ओखला थाना पुलिस का सूचना मिली कि तेहखंड स्थित सरकारी स्कूल के बाहर एक छात्र को चाकू मार दिया गया है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र को एम्स ले जाया जा चुका था। वहां पहुंचने पर छात्र की मौत का पता चला।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक राहुल (17)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ तेहखंड इलाके में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। आरोपी इसके पड़ोस में ही रहता है। राहुल तेहखंड के सरकारी स्कूल में 11वीं और आरोपी 10वीं कक्षा का छात्र है।
करीब सात-आठ महीने पूर्व राहुल की आरोपी छात्र से तू-तू-मैं-मैं हुई थी। उस समय राहुल ने आरोपी छात्र की मां को गाली दे दी थी। इसी बात पर दोनों के बीच रंजिश थी। आरोप है कि शुक्रवार को दोनों स्कूल गए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाहर दोनों एक दूसरे से उलझ गए।

आरोपी छात्र ने राहुल से उसकी मां को गाली देने के लिए सॉरी बोलने के लिए कहा। राहुल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी बात पर आरोपी आग बबूला हो गया और उसने राहुल के पेट में तीन जगह चाकू से वार कर दिया।

गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बाद में आरोपी 10वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया। वारदात के समय दोनों ही छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में थे।(साभार -अमर उजाला )

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments