देहरादून, राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।
अब जल्द त्योहारी सीजन आने वाला है। इस दौरान अवांछित तत्व सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, धर्मशालाओं व धार्मिक स्थानों के आसपास सघन जांच अभियान चलाने को कहा है। बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवांछित तत्वों पर नकेल कसी जा सके।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की चेष्टा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदेश सरकार अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले इस संबंध में अध्ययन के बाद उचित कदम उठाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि राज्य हित में जो भी कानून जरूरी होंगे, उन्हें लागू किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो सरकार ने इस पर होमवर्क शुरू कर दिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश की व्यवस्था का अध्ययन किया जा रहा है। इसी के आधार पर प्रदेश की स्थिति के हिसाब से प्रस्ताव बनाया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है
Recent Comments